कल से सभी प्रतिबंध हटेंगे- एसपी सिटी
हरिद्वार। पिछले 14जुलाई से शुरू हुई कांवड़ मेला के अंतिम दिन बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों का अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान जारी रहा। हर हर महादेव के जयकारों के साथ तड़के से ही कांवड़ियों का प्रस्थान शुरू हो गया,जो दोपहर बाद तक जारी रहा। इसके साथ ही पिछलें करीब तेरह दिनों से जारी कांवड़ मेला का समापन हो गया। अन्तिम दिन बड़ी संख्या मे शिवभक्त कांवडिये धर्मनगरी से अपने-अपने राज्यों की ओर निकले। मंगलवार को भी हाईवे पर बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी डाक कांवड़ और बाइकों की भागम भाग देखने को मिली। हाइवे पर कांवड़ियों के प्रस्थान करने के चलते देहरादून की ओर से आने वाले हाईवे पर पंतद्वीप पार्किंग से लेकर रोड़ी बेलवाला चौकी तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। जबकि चंडी चौक की ओर से सीसीआर को आने वाली सर्विस लेन पर भी वाहनों की लम्बी कतार देखने को मिली। हालांकि कुछ समय बाद हाईवे की स्थिति सामान्य हो गई। मंगलवार को शिवरात्रि के साथ ही कांवड़ मेला भी समाप्त हो गया। कांवड़ मेले के अंतिम दिन भी धर्मनगरी में हाईवे पर डाक कांवड़ और बाइक लेकर दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों की संख्या काफी अधिक थी। इतना ही नहीं हाईवे के किनारे काफी संख्या में चोपहिया और दोपहिया वाहन भी खड़े थे। मंगलवार सुबह कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन हाईवे पर बड़ी बड़ी डाक कांवड़ और बाइकों का जमावड़ा लगा रहा। जिसके चलते सुबह के समय हाईवे पर कई बार जाम जैसी स्थिति बनी रही। जबकि सर्विस लेन पर भी लम्बा जाम लगा रहा। मंगलवार को कांवड़ मेला का समापन होने के साथ ही बुधवार से शहर का जनजीवन पटरी पर लौट आएगा। करीब 13 दिन तक चली कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हाईवे से लेकर शहर के यातायात की स्थिति सामान्य हो जाएगी। पहले की ही तरह आमजन अब हर जगह आसानी से आ जा सकेंगे। कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने पर शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है। बुधवार को भी दिन भर जलाभिषेक होगा, लेकिन कांवड़ियों की वापसी होने के बाद शहर में जनजीवन सामान्य हो जाएगा। हाईवे पर लगे प्रतिबंध भी कल से खत्म हो जाएगा। शहर के अंदर भी ऑटो रिक्शा, विक्रम एवं ई रिक्शा अपने रूट पर आ जा सकेंगे, यही नहीं हाईवे पर भी फर्राटा भरेंगे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार कल से सभी प्रतिबंध हट जाएंगे। पुलिस फोर्स भी बुधवार से अपने जिलों में लौटना शूरु हो जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्स भी लौट जाएगी।