कावड़ की सफलता पर स्थानीय संस्थाओं का आभार जताया
हरिद्वार। कांवड़ मेला 2022 सकुशल सम्पन्न होने पर प्रेमनगर आश्रम सभागार में प्रीति भोज का आयोजन किया गया। प्रीति भोज मे कार्यवाहक डीजीपी पीवीके प्रसाद ने मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी। अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर विशेष पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यवाहक डीजीपी पीवीके प्रसाद ने कहा कि दो साल बाद हुए कांवड़ मेले में पुलिसकर्मियों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी को अंजाम दिया है। प्रशासन समेत अन्य विभागों से बेहतर तालमेल बनाया गया। इसके लिए जिला पुलिस के अधिकारी व सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नाग्नयाल ने कहा कि कांवड़ मेला पुलिस के लिए कई तरह की चुनौतियों को झेलना सिखाता है। जिनका लाभ रूटीन पुलिसिंग में भी मिलता है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि सभी के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है। हरिद्वार की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय नागरिकों ने पूरा सहयोग किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस साल मेले में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात जैसी प्रमुख चुनौतियां थी। पुलिस और आमजन के सहयोग से ही इन चुनौतियों का सामना हो पाया है। एसएसपी ने गैर जनपद से आए पुलिस अधिकारियों और जवानों को धन्यवाद दिया। स्थानीय संस्थाओं का आभार जताया। इस दौरान एसपी क्राइम व यातायात हिमांशु वर्मा,एएसपी रेखा यादव,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल सहित जिला पुलिस के अधिकारी और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।