“भारत युवा शक्ति से समृद्ध देश है” – डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल, बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा.नलिन सिंघल, बीएचईएल के निदेशक (पावर एवं मानव संसाधन-अतिरिक्त प्रभार) उपिंद्र सिंह मठारु, बीएचईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवपाल सिंह,भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)कारपोरेट कार्यालय एम. इसादोर की उपस्थिति में सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। समारोह को सम्बोधित करते हुए डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में जो अविस्मरणीय भूमिका निभाई है, उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किए गए इस आयोजन का मूल उद्देश्य जन-जन को राष्ट्र से जोड़ना है।डा. निशंक ने कहा कि सरदार पटेल ने अपना क्षण-क्षण देश की अखंडता के लिए अर्पित कर दिया। डा.नलिन सिंघलने अपने स्वागत सम्बोधन में इस आयोजन को देश की साझा संस्कृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस में निहित मूल भावना से प्रेरणा लेते हुए एकजुट होकर कार्य करना है। इस उपलक्ष्य में एक “राष्ट्रीय एकता दौड़” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसको मंत्री महोदय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों बीएचईएल कर्मियों, सीआईएसएफ जवानों तथा स्कूली बच्चों ने इस दौड़ में भाग लिया। बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ उपनगरी के रिहायशी इलाकों से होते हुए वापस स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर बीएचईएल एवं भारी उद्योग मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि,मीडिया प्रतिनिधि, अनेक गणमान्य तथा उपनगरीवासी आदि उपस्थित थे ।
चिकित्सकों ने ली राष्ट्र की एकता और अखण्डता,सुरक्षा की शपथ
हरिद्वार। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। डॉ. सीपी त्रिपाठी डॉ चंदन मिश्रा एवं डॉ संदीप टंडन ने कहा कि राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सबको एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने कार्य के साथ साथ अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्र की एकता अखंडता सुरक्षा की शपथ लेने वालों में डॉ. सुब्रत अरोड़ा,डॉ.रविंद्र चौहान,डॉ.शशिकान्त, डॉ.रामप्रकाश,डॉ.दीपक पांडेय,डॉ.पंकज,डॉ.एसके सोनी, डॉ. शिवम पाठक, डॉआशीष माधवन,मेट्रन सीता शर्मा,रुचिका,हिमानी खन्ना,दिनेश लखेड़ा,पीसी रतूड़ी, सुखपाल सैनी,धीरेंद्र सिंह, डीपी बहुगुणा, अमित,महावीर चौहान, विनोद तिवारी, नवीन बिंजोला,माधुरी रावत,कीर्ति शर्मा,नेहा,मिथलेश,फूलमती,दीपाली,मंजू शर्मा,राजेश पंत,अजीत रतूड़ी ,राहुल यादव,आदर्शमणि,प्रकाश जोशी, के एम जोसेफ, राजन बडोनी आदि मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट ने दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ
हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर देवपुरा स्थित पुरानी कचहरी परिसर में अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा आदि बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मजिस्ट्रेट कार्यालय, सूचना कार्यालय एवं उप कोषागार कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
हरिद्वार। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद द्वारा सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष वर्ग में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी पी० एल० शाह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह दौड़ रानीपुर मोड़ से प्रारम्भ होकर देवपुरा चौक होते हुये आउटडोर स्टेडियम भल्ला कालेज हरिद्वार में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटि दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के बालक,बालिकाओं एवं अध्यापक,अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरण किये गये। रन फॉर यूनिटि दौड का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा सम्पन्न किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वचन रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है,सभी प्रतिभागियो को भविष्य में और अधिक मेहनत करने पर बल दिया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, अनुराग राठी,समाजसेवी डा० विशाल गर्ग, प्रधानाचार्य भल्ला कॉलेज ओम प्रकाश गोनियाल, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय महेन्द्र सिंह ,मनमोहन डबराल, प्रभाकर थापा, कुलदीप आशवाल, डा०नरेश चौधरी, शिखा बिष्ट, सहायक प्रशिक्षक, ईशा श्रीमती राधिका विशाल चौधरी, एथलेटिक्स, सागर रावत, रेड क्रास सोसाएटी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मोटर साईकिल रैली निकाली
हरिद्वार। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में एक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया,रैली को हरी झण्डी दिखाकर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने रवाना किया। मोटर साइकिल रैली भगत सिंह चौक से प्रारम्भ होकर जनपद मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई, जिसमंे लगभग 130 की संख्या में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय के पी०आर०डी० स्वयंसेवकों, ब्लॉक कमाण्डर्स, अन्य स्वयंसेवकों,अन्य प्रतिभागियों ,आदि ने प्रतिभाग किया। श्री सिंह ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना का स्वयं में विकास करने का आह्वान किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, अमित कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, लक्सर एवं युवा कल्याण विभाग हरिद्वार के अधिकारीगण पी०आर०डी० स्वयंसेवक आदि उपस्थिति रहे।