कांग्रेस के गुटबाजों को करेंगे दुरुस्त
देहरादून। राजनीतिक गहमागहमी के बीच शनिवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और केंद्रीय पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पी एल पुनिया देहरादून पहुचे। दोनो नेताओं का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवम कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अगले दो दिनों तक दोनो वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी तथा आपसी मतभेदों के समाधान का प्रयास करेंगे। शनिवार को जौलीग्रान्ट हवाई अडड़े पर स्वागत करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि,प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, हिमांशु गावा,रकित वालिया,विजय सारस्वत,लाल चंद शर्मा,आई टी जिलाध्यक्ष विकास नेटगी आदि उपस्थित थे।