गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना
हरिद्वार। गंगा सप्तमी के मौके पर तीर्थ नगरी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। स्नानकरने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर दिन भर चलती रही। विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्वालु आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए। पौराणिक मान्यता है कि वैशाख शुक्ल सप्तमी के दिन ही ब्रह्मा के कमंडल से मां गंगा की उत्पत्ति हुई थी। इसे गंगा जन्मोत्सव भी कहा जाता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है। वहीं दूसरी ओर गंगा सप्तमी के मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर समाज कल्याण की कामना की। वही गंगा सप्तमी के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरकी पौड़ी पहुंचकर ब्रह्म कुंड में स्नान किया और मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपांशु विद्यार्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, वासु पाराशर, अर्चित चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे