खास खबर: मांगों को लेकर पत्रकारों ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान

Listen to this article

बड़ी संख्या में पत्रकार हुए सम्मानित

हरिद्वार। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के 23वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा द्वारा शपथ ग्रहत जाने के बाद 101पत्रकारों को गणेश शंकर विद्यार्थी एवं 101पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से सम्मानित किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने कई राज्यों के पत्रकारों की आवाज को गंभीरता से लेते हुए कहा केंद्र सरकार को एसोसिएशन द्वारा 2018 में एवं 2021 में मांग पत्र दिया गया था जिसमें एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के लिए पूरे भारत के राज्यों में राज्य प्रेस आयोग एवं कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पेंशन ,बीमा ,आवास, चिकित्सा, सुरक्षा रेलवे सुविधा ,परिवहन सुविधा, के अतिरिक्त अन्य मांगों को केंद्र सरकार से मांग पत्र देकर अनुरोध किया गया था परंतु केंद्र सरकार व अन्य राज्यों की सरकारों ने मांग पत्र को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा जबकि देश में केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बाद दूसरा नंबर मीडिया का आता है। देश को आजाद कराने में परंतु इन सरकारों के पास मीडिया हित में कोई कार्य योजना ना होने के कारण भारत के राज्यों के पत्रकारों की उपेक्षा की गई है जिसको लेकर अधिवेशन में खुलकर पत्रकारों ने एकजुट होकर कई राज्यों के पत्रकारों ने एकजुट होकर पहली बार केंद्र सरकार एवं अन्य राज्यों के विरुद्ध के ऐलान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप पूजन का उद्घाटन किया गया। शपथ ग्रहण एवं सम्मानित करने के बाद एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार एवं राज्य की सरकारों को प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति गंभीरता से उस पर विचार करें। बिहार पंजाब हरियाणा गुजरात मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से आए पत्रकारों ने जमकर केंद्र सरकार के प्रति जहर उगलते हुए कहा अब पत्रकार विरोधी सरकार बर्दाश्त नहीं करूंगा। अधिवेशन को कई राज्यों के पत्रकारों ने संबोधित करते हुए एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर सभागार आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता मधुसूदन अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड ने किया तथा संचालन सत्येंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय सचिव ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की संख्या अधिक रही कई राज्यों के पत्रकारों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ आयोजन में शिरकत की। उपस्थित पत्रकारों को आयोजक मंडल प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान आदि ने बधाई दी। उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को आयोजन की बधाई दी