जन शिकायतों का जिलाधिकारी ने दिए समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार के सभागार में आम जन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 64 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,इनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जन-समस्याओं के निस्तारण में कहीं पर भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व,विद्युत,पुलिस,जमीन की पैमाइश,अवैध अतिक्रमण हटाये जाने,सजरा, खतौनी में संशोधन,सम्पत्ति में नाम दर्ज करने,आय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये। कमला देवी कड़च्छ ज्वालापुर ने एचआरडीए द्वारा लोन की पत्रावली बैंक को अभी तक न भेजे जाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी एचआरडीए के अधिकारियों को त्वरित गति से कार्रवाई करने तथा एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण कर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डा.जसवीर सिंह आर्यनगर ज्वालापुर ने उनकी एक सम्पत्ति के सम्बन्ध में भू-माफिया,पुलिस तथा बैंक की मिलीभगत होने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने प्रकरण को सुनने के बाद एसडीएम हरिद्वार को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील दिवस में आये सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह,एमएनए दयानन्द सरस्वती,एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता,समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा,डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन,चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी, तहसीलदार सुश्री रेखा आर्य, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल, विद्युत, विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
देशी व कच्ची शराब संग तस्कर दबोचे
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने देशी और कच्ची शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बाइक से शराब तस्करी कर रहे निखिल पुत्र रामू निवासी राऊजा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 96 पव्वे बरामद किए हैं। जबकि प्रदीप पुत्र इलम चंद निवासी कृपाल नगर रावली महदूद को दो लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गुरू हरगोविंद साहिब के प्रकाशोत्सव पर किया कीर्तन दरबार का आयोजन
हरिद्वार। सिक्ख समाज के छठे गुरू गुरु हरगोबिंद साहिब के प्रकाशोत्सव पर कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे भाई ब्रह्मजोत सिंह द्वारा कीर्तन सुनाकर श्रद्धालुओं को निहाल किया गया। इस दौरान रहरास साहिब का पाठ, लडीवार गुरबाणी कथा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम के संचालक संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु हरगोबिन्द साहिब बहुत परोपकारी योद्धा थे। उन्होंने शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा ली। उनका जीवन दर्शन जन-साधारण के कल्याण से जुडा हुआ था। जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों को शिक्षित किया। उन्हें बंदीछोड दाता भी कहा जाता है। सिख लहर को प्रभावशाली बनाने में गुरु हरगोबिंद साहिब का अद्वितीय योगदान रहा। इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह,संत मंजीत,संत त्रिलोचन सिंह,रणजीत सिंह,बलजीत सिंह,परमिंदर सिंह,अमृत पाल सिंह,टेक सिंह, लव कुमार शर्मा, अमरीक सिंह, महेंद्र सिंह, बलकार सिंह आदि उपस्थत रहे।
मांगों को लेकर महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद हरिद्वार का अनिश्चित हड़ताल जारी
सहकारी समितियां से निरस्त की गई नियुक्ति को बहाल करने की मांग अड़े कर्मचारी
हरिद्वार। महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष भूमेश शर्मा ने बताया कि जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां के कार्यालय से पत्रांक 1496-99 शिकायत जांच तेजपुर 2022-23 दिनांक 20 जुलाई 2022 के द्वारा तेजपुर साधन सहकारी समितियां के कर्मचारी एवं पत्रांक 4888,90 मेहवड़ खुर्द साधन से समिति लिमिटेड की नियुक्तियों को निरस्त करने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। उसके उपरांत कार्यालय से पत्रांक 1512-15 शिकायत जांच चुड़ियाला 2021-22, दिनांक 20 जुलाई 2022 को पुनः चुड़ियाला साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों की नियुक्तियों को फर्जी बताकर उनकी भी नौकरियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद संघ ने प्रार्थना की थी की नियुक्तियों को मानवीय आधार पर निरस्त न किया जाए। लेकिन उनके निवेदन को स्वीकार नहीं किया गया और पुनः पत्रांक 2471-72 शिकायत चुड़ियाला समिति 2022 23 दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को आदेश दिया कि यह सभी नियुक्तियां पूर्णता अवैधानिक है,इसे निरस्त किया जाना आवश्यक है। इसके फल स्वरुप हमारे सभी कर्मचारियों की नियुक्तियां निरस्त की गई। उन्होंने कहा बार-बार कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र देकर निरस्त की गई नियुक्तियों को पुनः बहाल करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर सभी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। मांगे पूरी होने तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि मांगों को लेकर महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद,हरिद्वार के कर्मचारियों की हड़ताल विकास भवन,रोशनाबाद परिसर में लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इस मौके पर महामंत्री सुखपाल सैनी ने बताया कि जिला सहायक निबंधक,सहकारी समितियां की ओर से 20जुलाई को तेजपुर साधन सहकारी समिति,मेहवड़ खुर्द साधन सहकारी समिति को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। चुड़ियाला साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों की नियुक्ति को फर्जी बताकर निरस्त किया गया है। कर्मचारियों ने लगातार विरोध भी किया,लेकिन कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया। इसके बाद बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड गिद्धाबाली की नीतियों को निरस्त करने के संबंध में आदेश जारी किए गए इसके चलते सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो चुका है। कर्मचारियों ने 2जून को प्रार्थना पत्र देकर नियुक्ति निरस्त करने के आदेश को वापस लेने के लिए 3दिन का समय दिया था। लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर 5जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है। महासंघ सहकारी कर्मचारी जनपद हरिद्वार इसकी घोर निंदा करता है। हड़ताल करने वालों में विनय सिंह चौहान,विजयपाल चौहान,जय कुमार,चरण सिंह, गोपाल सिंह,श्याम कुमार,मदनलाल,सुदेश कुमार सैनी,नरेश कुमार,सूरजभान एवं प्रतिनियुक्ति कर्मचारी लक्ष्मी दत्त पंत,अरुण कुमार,प्रवीण कुमार,संदीप कुमार,एहसान अली, प्रदीप कुमार,प्रताप सिंह,इंद्रजीत सिंह,अतुल यादव,शिवकुमार,उमेश कुमार,अभिषेक चौधरी,नरेंद्र कुमार,अजय पाल, ओमकार नीरज कुमार,अनिल कुमार, विश्वनाथ सैनी,विपिन चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है-राव आफाक अली
हरिद्वार। आईटीसी मिशन सुनहरा कल शिक्षा लोकमित्र द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सलेमपुर महदूद बहादराबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,सलेमपुर ग्राम प्रधान संगीता पाटिल,दादूपुर की ग्राम प्रधान रेशमा,लोकमित्र कार्यकर्ता कलावती, शालूरानी,शिक्षक साबिया, अजरा, करीना, मेहविश, सोनी व बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथीयों का माल्यार्पण व पौधे भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती कविता और नाटक प्रस्तुत किए। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। पर्यावरण असंतुलन के चलते मानवीय जीवन प्रभावित हो रहा है। असंतुलित पर्यावरण के चलते नए-नए रोग पनप रहे हैं। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सभी को अपना योगदान करना होगा। सभी प्राणवायु देने वाले पौधों का रोपण करें और वृक्ष बनने का तक उनका संरक्षण करें।
सहायक नगर आयुक्त से मिले लघु व्यापारी,कराया समस्याओं से अवगत
हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपनी 3सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से मुलाकात की और सेक्टर-2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक प्रस्तावित वेंडिंग जोन के पंजीकृत लघु व्यापारियों की लाभार्थी सत्यापन सूची सौंपी। इस दौरान लघु व्यापारियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले वेंडिंग जोन निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग भी की। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि फेरी समिति की बैठक के निर्णय क्रियान्वित ना होने के कारण लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम,राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 आदि योजनाओं का पूर्ण रुप से लाभ नहीं मिल पा रहा है,जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाएं समय से ना मिलने के कारण लघु व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कांवड़ मेले को देखते हुए योजनाबद्ध तरीके से लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों का सत्यापन और सर्वे किया जाए। सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर प्रसाद ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि नियमानुसार वेंडिंग जोन स्थापना की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र पाल,अनूप सिंह,सुरेश शर्मा, पवन कुमार,सोनू पाल, मुकेश दीवान,संगम रावत,नेपाल सिंह,पर्वत पाल,चित्र पाल,मोहम्मद अली, यामीन अंसारी,मुस्तकीम अब्दुल मलिक, आजम खान,नम्रता सरकार,किरण शर्मा, सुनीता चौहान, पुष्पा देवी आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
उपलब्धियों भरे हैं केंद्र सरकार के नौ वर्ष-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार। जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान को जोड़ते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने जगजीतपुर में अभियान को तेज गति से चलाते हुए सौ लोगों को केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। मोबाईल मिस कॉल के माध्यम से जगजीतपुर के लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष उपलब्धियों भरे हैं। गरीबों को राशन वितरित करने जैसी योजनाएं,कोविड टीकाकरण,गरीबों के घर का सपना,जनधन योजना एवं उज्जवला जैसी योजनाएं संचालित कर देश की जनता को केंद्र की मोदी सरकार ने अनेकों सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छता का संदेश देने में देश के प्रधानमंत्री ने निर्णायक भूमिका निभायी है। देश विश्व गुरू बनने की और बढ़ रहा है। देश दुनिया में मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाने का काम किया। डा.विशाल गर्ग ने धारा 370, तीन तलाक जैसे कानून पारित कर लोगों को न्याय दिलाने का काम किया। मोदी सरकार के नौ वर्ष उपलब्धियों भरे हैं। जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान जोरोशोरो से चलाया जाएगा। घर घर पहुंचकर लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने का काम किया जाएगा। इस दौरान विश्वास सक्सेना,लक्की वालिया,अंकित,राजेश शर्मा,निशा वर्मा,रजत जैन, अमित वालिया, मिनी पुरी मौजूद रहे।
भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग
हरिद्वार। सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध रूप से कालोनियां काटने एवं स्टाम्प शुल्क के रूप में राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी राजेश कुमार ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की। राजेश कुमार ने आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में बताया कि ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर में कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर मकान निर्माण के काम किए जा रहे हैं। राजेश कुमार ने कहा कि इस धोखाधड़ी का संज्ञान लेकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भोलेभाले लोगों को लूटना खसोटना बंद किया जाए। अवैध रूप से बनायी गयी कालोनियों को सील किया जाए। वरना सप्ताह भर बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा।