ताजा खबर: बोर्ड बैठक में वेतन बढ़ोतरी व वाहन भत्ते का प्रस्ताव स्वीकार किए जाने पर नगर निगम कर्मचारियो ने जताया मेयर, एमएनए व पार्षदों का आभार

Listen to this article

हरिद्वार: संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी एवं वाहन भत्ते के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलने पर नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मेयर, मुख्य नगर आयुक्त व पार्षदों का आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रस्तावित वेतन बढ़ोतरी एवं वाहन भत्ते का जून माह के वेतन से भुगतान किए जाने की मांग की है। मोर्चे के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तेश्वर, मुरली मनोहर, राजेंद्र श्रमिक व आत्माराम बेनीवाल ने बताया कि नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति हमेशा ही जागरूक रहा है। मोर्चे के पदाधिकारियों की और से संविदा व आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 200 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी किए जाने तथा वाहन भत्ता दिए जाने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखे जाने हेतु मेयर व मुख्य नगर आयुक्त को पत्र दिया गया था। बोर्ड बैठक में संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में 150 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी तथा वाहन भत्ता देने की मोर्चे की दोनों मांगों को स्वीकार कर लिए जाने पर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। बढ़ा हुआ वेतन मिलने से कर्मचारियों को राहत मिलेगी। आभार व्यक्त करने वालों में मोर्चे के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तेश्वर, मुरली मनोहर, राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल, अखिलेश शर्मा, नंदन, प्रवीण तेश्वर, सलेक् चंद्, नानक चंद पीवाल, संजय पीवाल, प्रमोद बिरला, जितेंद्र तेश्वर, राजू खैरवाल, कुलदीप कांगड़ा, धर्मेंद्र, किशोर कुमार, बलराम चैटाला, लवकेश चंचल, दीपक तेश्वर, प्रमोद, अजय कुमार, सोनी, राजेश खेरवाल, संजय पारचा, गंगासागर, रिचा, भूषण, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज छाछर, कपिल, जुगनू कांगड़ा, गुलशेर, उमेश, विपिन, राकेश, विकास हवलदार, मेहताब, रहजाद अली आदि शामिल रहे।