ब्रेकिंग न्यूज़: दूधियाबांध पर प्राचीन शिव मंदिर के पास भारी वृक्ष गिरा,मंदिर सुरक्षित, मार्ग हुआ अवरुद्ध

Listen to this article

हरिद्वार: (सतीश कश्यप) अभी-अभी अचानक दूधियाबांध ठोकर नंबर एक पर बहुत प्राचीन वृक्ष गिरा। वृक्ष के ठीक नीचे प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है। भारी-भरकम वृक्ष गिरने से ना ताे मंदिर को कोई क्षति हुई है ना ही किसी जान माल का नुकसान हुआ है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और अग्निशमक दल को बुला लिया । फायरब्रिड वाले गिरे पेड़ को काटकर अवरुद्ध मार्ग को सुचारू रूप से चलाने खोलने का प्रयास कर रहे हैं।