ताजा खबरें:  जनपद हरिद्वार की क्राईम वाली खबरें,  यहां देखें

Listen to this article

नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी दबोचा,चाकू के साथ दो गिरफ्रत में
हरिद्वार। घर में घुसकर नाबालिका से छेड़खानी के आरोप में कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा निवासी महिला ने गांव के ही रोनू पुत्र कश्मीरा पर घर में घुसकर नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। पोक्सो के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे बिहारीगढ़ स्थित वेडिंग प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र शामिल रहे। वही दूसरी ओर थाना सिडकुल पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान सिडकुल स्थित टेप इंडिया प्रा.लि. के पास नेहरू कालोनी जाने वाले रास्ते गिरफ्तार किए गए राजकुमार गिरी व तरसीम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दबोचे 3 मोबाइल फोन स्नेचर
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे तीन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल छीनने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने दवा चौक से रोहित कुमार पुत्र तिलकराज, गोपाल पुत्र बालकृष्ण व अक्षय पुत्र धूम सिंह निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी को छीने गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान,कांस्टेबल पवन, सुनील तोमर, मनीष चौहान व रिपेंद्र कैंतुरा शामिल रहे।

भैरव सेना संगठन ने की अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देकर अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही दस दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले कई वर्षो से अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बार-बार मांग करने और आंदोलन करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों के कारण देवभूमि की मर्यादा का हनन हो रहा है। मांस के अवैध कारोबार की वजह से गंगा भी प्रदूषित हो रही है। अवैध रूप से संचालित नॉनवेज रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब पिलायी जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभााग केवल परचून की दुकानों और डेयरी आदि की जांच करता है। लेकिन मांस की दुकानों की कोई जांच नहीं की जाती है। पाहवा ने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि भी पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। यदि सरकार ने दस दिन के अंदर मांस के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो भैरव सेवा संगठन रानीपुर मोड़ धरना, प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में चरणजीत पाहवा,शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान, जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी,शहर अध्यक्ष संजय मेहरा,हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रमुख दिवाकर वर्मा,मीडिया प्रभारी राजकुमार,संकेत ग्रोवर,विनय कुमार,सुनील कुमार चौहान आदि शामिल रहे।

10 लीटर कच्ची शराब समेत एक दबोचा

हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने ग्राम महाराजपुर कलां में छापामारी कर कच्ची शराब बनाने की भट्टी, उपकरण व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। करीब पांच सौ लीटर लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्ता भी किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी विपिन पुत्र वेदपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रायसी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल गोविंद व नरेंद्र शामिल रहे।