क्राइम न्यूज़: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त चार दबोचे

Listen to this article

हरिद्वार: अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को देशी शराब के 48-48 पव्वों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश पुत्र कालीचरण निवासी शंकर की गली मौहल्ला ब्रह्मपुरी के कब्जे से 48पव्वे,शीलेंद्र पुत्र रमेशचंद निवासी ग्राम पिपरिया उपरला बरेली यूपी हाल निवासी वीआईपी घाट लालजीवाला के कब्जे से 48पव्वे,सेठपाल पुत्र कुवरपाल निवासी-ग्राम अकौढा खुर्द थाना लक्सर हाल पता राकेश शर्मा श्रीगेस्ट हाउस ऋषिकुल के कब्जे से 48पव्वे, सज्जन कुमार पुत्र उमेश सैनी निवासी ब्रह्मपुरी के कब्जे से 48पव्वे बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।