ओएनजीसी और जेके सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए की साझेदारी

Listen to this article

देहरादून। ओएनजीसी ने जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ हाथ मिलाया है। क्षेत्र में स्थायी चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ओएनजीसी ने अपनी सीएसआर पहल के तहत गंडेरबाल जिले के बालटाल में और अनंतनाग जिले के चंदनवाड़ी में स्थायी अस्पतालों का निर्माण किया है। दोनों अस्पतालों में 100बैड्स,मेडिकल स्टाफ के लिए आवास सुविधाएं तथा इंटेंसिव केयर युनिट्स हैं,जो प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की तरह काम करते हुए स्थानीय समुदायों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। अमरनाथ यात्रा की सड़क पर स्थित ये अस्पताल तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सहयोग प्रदान करेंगे। पिछले साल तक यात्रा के मार्ग पर हर साल अस्थायी चिकित्सा सुविधाएं संचालित की जाती रही हैं, जिसमें काफी लागत आती थी और साथ ही लॉजिस्टिक्स से जुड़ी परेशानियां भी होती थीं। यह पहल स्थायी विकास और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की ओएनजीसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। इससे क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की सुलभता में सुधार होगा, संचालन की लागत में कमी आएगी और आने वाले सालों में स्थानीय लोग निरंतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। लोकेशनःचंदनवाडी (जिला-अनंतनाग) और बालटाल (जिला- गंडेरबाल)हर लोकेशन पर 100बैड्स,मेडिकल स्टाफ के लिए आवास सुविधाएं,इंटेंसिव केयर युनिट्स स्थायित्वः पूरा होने के बाद,जम्मू-कश्मीर सरकार इन अस्पतालों के संचालन एवं रखरखाव का अवलोकन करेगी, जिससे तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों को लाभ होगा।