वरिष्ठ नागरिकों ने की जर्जर विद्युत पोल और सड़कों की समस्याओं के समाधान की मांग
हरिद्वार: वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने जर्जर हो चुके बिजली के खंबों को बदलने, सेक्टर-2 बैरियर पर नगर निगम द्वारा लगाए खोखों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने और सड़कों की स्थिति सुधारने की मांग की है। ज्वालापुर इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि ज्वालापुर इंटर कालेज में गेट के पास,शास्त्री नगर में मेन रोड़ पर ट्रांसफार्मर के पास बिजली पोल जर्जर हालत में है। जिससे कभी भी दुघर्टना हो सकती है। शहर में अन्य कई स्थानों पर भी बिजली पोल जर्जर स्थिति में पहुंच हैं। जनहित में इन्हें तुरंत बदला जाए। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि भेल सेक्टर 2 के पास सड़क पर एक तरफ नगर निगम ने टीन के धोखे लगा दिए हैं। दूसरी तरफ पीठ बाजार की दुकानें लगती हैं। जिससे फुटपाथ खत्म हो चुका है। पैदल चलने की जगह नहीं बची है। इसलिए खोखो को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए। हरदयाल अरोड़ा,सुखबीर सिंह,अतर सिंह,शिवचरण भास्कर ने कहा कि सिंहद्वार नहर पुल पर एक साइड में फुटपाथ और आधी सड़क पर रेडी व ठेली वालों ने कब्जा कर लिया है। दूसरी और का फुटपाथ भिक्षुकों ने घेर लिया है। जिससे नहर पटरी पर सैर के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार आर्यनगर चौराहे पर भी बैंड बाजे वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसलिए सडक और चौराहो को कब्जा मुक्त कराया जाए। विद्यासागर गुप्ता,पीसी धीमान व डा.रमेश कुमार व सुंदरलाल ने कहा कि आर्यनगर चौक,शास्त्री नगर,भगतसिंह चौक,सिंहद्वार सहित शहर में तमाम सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। गढ्ढों पर बरसात का पानी भरने से वाहन चालकों और आम लोगों को गढ्ढों का पता नहीं लग पाता है। गड्ढों को भरवा कर समतल कराया जाए। आर्य नगर से अंडर पास होते हुए ज्वालापुर की लिंक रोड काफी व्यस्त रहती है। दुघर्टनाओं से बचाव के लिए आर्य नगर चौक और अंडरपास के बीच में स्पीड ब्रेकर बनाये जाएं। बैठक में संगठन के जिन सदस्यों का जन्म दिन है। उन्हें शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही दिवंगत हो चुके सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में अतर सिंह,शिवचरण भास्कर,विद्यासागर गुप्ता,पीसी धीमान,डा.रमेश कुमार,सुंदरलाल,डीके भारद्वाज,गिरधारीलाल,शिव बचन,भोपाल सिंह,श्याम सिंह,बदन सिंह ,रामसागर,एपी गौड़,हरीनाथ धीमान,बीपी गोयल,शिव कुमार,एससी ग्रोवर,संतोख सिंह, शिवचरण ,महेंद्र सिंह,तेजपाल सिंह,एच.सी.चावला,ए.एस.राना, आरबी सिंह आदि वरिष्ठ जन मौजूद रहे।