खास खबरें: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें , यहां देखें

Listen to this article

अचानक जल स्तर बढ़ने से गंगा के बीच फंसे डेढ़ दर्जन कांवड़िएं

पुलिस और पीएसी जवानों ने किया सभी को रेस्क्यू

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर शिवसेतु के समीप गंगा में स्नान कर रहे डेढ़ दर्जन कांवड़िएं जल स्तर बढ़ने से गंगा के तेज बहाव में फंस गए। पुलिस और पीएसी ने रेस्क्यू कर सभी को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला। सिल्ट बढ़ने पर बृहष्पतिवार को गंगा को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए पहुंचे कुछ कांवड़िए शिव सेतु के समीप गंगा के बीच पहुंच गए। इसी बीच अचानक बैराज से जल छोड़े जाने पर सभी बीच में फंस गए। गंगा में जल की मात्रा बढ़ती देख कांवड़िए पुल के पाए पर चढ़ गए और शोर मचाने लगे। इस पर मौके पर तैनात पुलिस व पीएसी के जवान बोट लेकर गंगा के बीच पहुंचे और शौकिया गोताखोरों की मदद से गंगा में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

शिवालिक कॉलेज देहरादून के लिए बीएसई द्वारा शेयर बाजार प्रशिक्षण आयोजित

देहरादून/हरिद्वार। शुक्रवार को बीएसई,देहरादून शाखा के अधिकारियों ने शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज,बीबीए द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया,जिसमें छात्रों को स्टॉक मार्केट की मूल बातें और इसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। बीएसई,देहरादून के अधिकारी संदीप भास्कर ने कहा कि शेयर बाजार और निवेश को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी रुचि बढ़ी है और अधिक से अधिक छात्रों को शेयर बाजार में निवेश करना शुरू करना चाहिए। इस अवसर पर बीएसई, देहरादून शाखा के अधिकारी संदीप भास्कर,विनय प्रताप सिंह,सहायक प्रोफेसर डॉ.भावना राघव,सहायक प्रोफेसर अनिरुद्ध उपस्थित थे।

श्रावण शिवरात्रि पर भक्तों ने किया महादेव शिव का जलाभिषेक

हरिद्वार। धर्मनगरी में सावन की शिवरात्रि की धूम रही। शिवरात्रि के मौके पर तीर्थनगरी के बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवारों के लिए मंगल कामना की। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। कनखल स्थित श्रीदक्षेश्वर महादेव,पौराणिक बिल्केश्वर महादेव मंदिर,नीलेश्वर महादेव,तिल भांडेश्वर मंदिर,दरिद्र भंजन,दुख भंजन महादेव मंदिर सहित तमाम शिवालयों में दिन भर जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ रही। कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर को भगवान शिव की ससुराल कहा जाता है। इसलिए दूर-दूर से शिव भक्त हरिद्वार पहुंचकर दक्ष मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक के लिए आते हैं। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने भी जलाभिषेक किया। जलाभिषेक को संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी थी।

उछाली आश्रम की और से शिवभक्तों को कि

या गया भोजन प्रसाद का वितरण

हरिद्वार: उछाली आश्रम की ओर से श्री गुरु सेवक निवास में कांवड़ियों के लिए सामूहिक भण्डारा प्रसाद वितरण शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान आज भी हजारों कांवड़ियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास महाराज ने बताया कि 22 जुलाई से कांवड़ियों की सेवा के लिए सामूहिक भंडारा शुरू किया गया था। जिसमें प्रतिदिनि हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि श्रावण मास देवों के देव महादेव को अत्यधिक प्रिय हैं। ऐसे में शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराना भी सनातन धर्मालंबियों के लिए पुण्य का कार्य हैं। पिछले कई वर्षों से आश्रम प्रबंधन की ओर से शिवभक्तों के लिए लगातार भोजन पानी आदि की व्यवस्था की जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों मील गंगा जल लेकर पैदल चलना काफी कठिन कार्य होता हैं। ऐसे में पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों की सेवा भी पुण्य से कम नही हैं। श्रीमहंत विष्णु दास ने शिवभक्तों को भोजन ग्रहण कराते समय उनसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित की अपील भी की। सामूहिक भोजन सेवा कार्य में राघवेंद्र दास,पुनीत दास,तिलक,सुभाष सिंघवानी,रमेश खनेजा ने योगदान किया।