विश्व खुशी दिवस पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ

Listen to this article

विश्व मंगल के लिये अर्पित की आहुतियाँ

ऋषिकेश: विश्व खुशी दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व मंगल के लिए आहुतियाँ अर्पित की गईं। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इस अवसर पर कहा कि सच्ची खुशी बाहरी चीजों से नहीं, बल्कि हमारे भीतर से आती है। उन्होंने ध्यान और साधना को खुशी प्राप्त करने के सबसे प्रभावी स्रोत बताया। स्वामी जी ने आत्मविश्वास, सकारात्मक दृष्टिकोण और संतुलित जीवन पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने परिवार, दोस्तों और समाज के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने जीवन को संतुलित और सकारात्मक दृष्टिकोण से जिएं और अपने आसपास के लोगों को भी खुशी का अनुभव कराएं।