उत्तराखंड: होटल जीएम पर दिल्ली की युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

Listen to this article

हल्द्वानी, उत्तराखंड: दिल्ली की एक 27 वर्षीय युवती ने हल्द्वानी के एक होटल के जनरल मैनेजर (जीएम) पर शराब के नशे में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने देर रात होटल पहुंचकर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है पीड़िता
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी पीड़िता हापुड़ की अपनी एक सहेली के साथ रामनगर और हल्द्वानी के होटलों और रिजॉर्ट में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। इसी सिलसिले में कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रामनगर के सांवल्दे निवासी रोहित बेलवाल से हुई थी। उस समय रोहित रामनगर के एक रिजॉर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने पीड़िता को रिजॉर्ट में एक-दो बार काम भी दिलाया था।
इवेंट के बहाने बुलाया हल्द्वानी, फिर किया दुष्कर्म
युवती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात रोहित ने उसे एक इवेंट कराने के बहाने रामनगर से हल्द्वानी बुलाया और नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ठहराया। पीड़िता का आरोप है कि रात को रोहित उसके कमरे में घुस आया और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया।
मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि, आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़िता को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी नैनीताल रोड स्थित एक होटल का जीएम है, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने इस संबंध में कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।