उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने ‘मेरी योजना’ पोर्टल और पुस्तक का किया लोकार्पण

Listen to this article

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक विचार गोष्ठी में ‘मेरी योजना’ पोर्टल उत्तराखंड और ‘मेरी योजना’ पुस्तक के तीन संस्करणों का लोकार्पण किया।

​इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस मार्गदर्शिका (पुस्तक) और पोर्टल के माध्यम से राज्य के प्रत्येक नागरिक को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी।

​✨ पारदर्शिता और सरलीकरण पर जोर

​उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता, सरलीकरण और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक सुगमता से पहुँचाना है। ‘मेरी योजना’ पोर्टल और पुस्तक में किसी भी योजना से संबंधित पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची, और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर दी गई है।

​मुख्यमंत्री ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) आधारित व्यवस्था को सरकार की प्राथमिकता बताया।

​इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।