आज के मुख्य समाचार: हरिद्वार (10 दिसंबर 2025)

Listen to this article

आईटीआई हरिद्वार में पुराने रिकॉर्ड का अनिवार्य अभिलेखन और विनष्टीकरण

​राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) हरिद्वार, लक्सर और खानपुर संस्थानों के स्थापना वर्ष से वर्तमान तक के पुराने अभिलेखों का अनिवार्य अभिलेखन और नियमानुसार विनष्टीकरण कर रहा है। इस प्रक्रिया हेतु एक समिति का गठन किया गया है।

  • आपत्ति की अंतिम तिथि: आम जनता को सूचित किया जाता है कि यदि इस विनष्टीकरण प्रक्रिया के संबंध में किसी को कोई आपत्ति/प्रत्यावेदन देना हो, तो वह अनिवार्य रूप से दिनांक 14-12-2025 को शाम 05 बजे तक केवल पंजीकृत डाक से कार्यालय में प्रेषित करें।
  • नोट: इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • हरिद्वार में 22वें दिन भी ‘स्वच्छता अभियान’ जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और ‘क्लीन जनपद’ बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में 22वें दिन भी वृहद स्वच्छता अभियान जारी रहा। जिलाधिकारी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं।

  • कवरेज: जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण कस्बों तक, राष्ट्रीय राजमार्गों पर, विभिन्न सरकारी कार्यालयों, संपत्तियों, और पानी की टंकियों में साफ-सफाई की गई।
  • भागीदारी: लक्सर में एसएचजी ग्रुप, रुड़की, अखबरपुर, सुल्तानपुर में बीडीओ, जल संस्थान, भगवानपुर ब्लॉक, लोक मंगल दल, महिला मंगल दल, नगर पंचायत झबरेडा, लोनिवि, भेल (BHEL) और आबकारी विभाग सहित विभिन्न विभागों और समूहों ने सफाई कार्य में योगदान दिया।
  • लक्ष्य: मुख्यमंत्री के निर्देशन में हरिद्वार को ‘स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद’ बनाने का लक्ष्य है।

सफाई में लापरवाही पर दो फर्मों पर ₹25,000 का चालान; 36 सुपरवाइज़रों को चालान का अधिकार

नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम हरिद्वार का विशेष सफाई और औचक निरीक्षण अभियान तेज़ी से जारी है। स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

  • कार्यवाही: निरीक्षण के दौरान कुछ वार्डों में अनुबंधित सफाई फर्मों द्वारा निर्धारित समय पर कूड़ा एकत्र न करने की लापरवाही पर दोनों फर्मों पर ₹25,000 का चालान किया गया।
  • सख्त निगरानी: शहर भर के गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स (GVPs) पर सख़्त निगरानी रखी जा रही है।
  • अधिकार: निगम प्रशासन ने सभी 36 सुपरवाइज़रों को उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एवं एंटी स्पिटिंग एक्ट, 2016 के अंतर्गत चालान करने का अधिकार प्रदान किया है।

  “धामी सरकार – चली गरीब के द्वार” : झबरेड़ा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित

समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) श्री देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में विधानसभा झबरेड़ा के ब्लॉक रुड़की क्षेत्र के हीराहेड़ी, डेलना और सुल्तानपुर साबतवाली ग्रामों में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का सफल आयोजन किया गया।

  • प्राप्त आवेदन: शिविर में विभिन्न विभागों की कुल 124 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए।
    • ​हीराहेड़ी: 75, डेलना: 16, सुल्तानपुर साबतवाली: 33.
  • मुख्य समस्याएँ: राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राजस्व/भूमि संबंधी, आवास योजना, पेंशन (दिव्यांग, वृद्धावस्था, विधवा), छात्रवृत्ति, आधार कार्ड और शौचालय निर्माण जैसी समस्याएँ प्रमुख थीं।
  • समाधान: 22 समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान किया गया। शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु जिलाधिकारी और शासन को भेजा जा रहा है।
  • उद्देश्य: श्री कर्णवाल ने कहा कि यह शिविर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संकल्प को मूर्त रूप देते हुए ग्रामीण जनता को सभी समाज कल्याण योजनाओं का लाभ बिना बाधा पहुँचाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है।