20 रेहड़ी पटरी वालों के लिए निकाले गये लकी ड्रा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार की ओर से राज्य फेरी नीति नियमावली के तहत बुधवार को स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहा बेलवाला में 50 स्ट्रीट वेंडर्स को समाहित व स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके तहत नगर आयुक्त जय भारत सिंह की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में 20 रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) के लकी ड्रा निकाले गए। लॉटरी पद्धति की प्रक्रिया का कार्यक्रम वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किया गया। लाटरी कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम संजय संत, पीएनबी शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, एचआरडीए अभियंता मानवेंद्र जोशी सहित पुलिस व संबंधित जिला प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। लकी ड्रा स्मार्ट वेंडिंग जोन के स्ट्रीट वेंडर्स के माध्यम से अलग-अलग रूप से पर्चियां निकाली गई। 20 रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से अति पारदर्शिता के साथ अपनाई गई। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार के निर्देशन में प्रस्तावित अन्य 14 वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापना की कार्रवाई तेजी से क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने कहा अभी मॉडल के रूप में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन बेल वाला स्थित चंडी घाट मार्ग पर बनाया गया है अगले दो सप्ताह के भीतर दूसरे चरण में भगत सिंह चौक सेक्टर-2 बैरियल पुल जटवाड़ा अन्य क्षेत्रों के वेंडिंग जोन, जिनका सर्वे नगर निगम द्वारा किया जा चुका है उन तमाम वेंडिंग जॉन में स्थापन व व्यवस्थित किए जाने की कार्रवाई को किया जा रहा है। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा लगभग 20 वर्षों से लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों के लिए संघर्ष का परिणाम धीरे-धीरे फलीभूत होता दिखाई दे रहा है।
2021-06-16