केजरीवाल कहां से देंगे मासिक भत्ता और मुफ्त बिजली?

Listen to this article

*मोदी जी का जन्म दिवस राष्ट्र परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया जाए*:गोपाल राय

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय ने आज हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में मानवीय मूल्यों को लेकर चिंतित समस्त मानवतावादी एकटक मोदीजी की ओर देख रहे हैं। महामहिम राष्ट्रपति जी से मोदी जी का जन्मदिवस राष्ट्र परिवर्तन के रूप में मानने के लिए अधिसूचना जारी करने की अपील की। आज विश्व पटल पर जो वैचारिक क्रांति का उदघोष हुआ है उसके मूल में मोदीजी का दर्शन शास्त्र ही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिवस को राष्ट्र परिवर्तन दिवस के रूप में घोषित किया जाए। श्री राय ने महामहिम राष्ट्रपति जी से भी इसके लिए बकायदा अधिसूचना जारी करने का निवेदन किया है।

केजरीवाल का हाल के दिया हुआ बयान की वह युवाओं को मासिक भत्ता व नौकरी देंगे, बिजली फ्री करेंगे ? ऐसा वो कहां से करेंगे ? युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार को निर्मित करना भी जरूरी है। बिना रोजगार के वो नौकरी कहां से लायेंगे? युवाओं को मुफ्त में मासिक भत्ता देने की घोषणा करके वो युवाओं को अपंग बनाना चाहते हैं। भारत के योग्य युवाओं को ऐसे लोक लुभावने वादे करके उनका जीवन खराब करना होगा। इसकी बजाए उन्हें प्रशिक्षित कर, योग्य बना कर उनके पैरों पर खुद खड़ा किया जाए जिससे उनको जीवन भर किसी की जरूरत न पड़े। प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विष्णु दत्त भी मौजूद रहें।