कोर्ट के आदेश पर पति की हत्या के मामले में पत्नि,ससुर,सास सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त युवक की मौत के मामले में पिता ने अपनी पुत्रवधू एवं उसके ससुराल पक्ष पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में रणजीत सिंह राना हाल निवासी- गली नंबर बी-9 सुभाष नगर ने बताया कि उसके पुत्र अमित की शादी वर्ष 2019 में सुहानी पुत्री ओमकार चौधरी निवासी ग्राम मझरा मौहल्ला सैफनी थाना शाहबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पुत्रवधू का मामा बंटी, टिंकू एवं भाई अनूप उसके बेटे के साथ मोबाइल फोन पर अभद्रता करते रहते थे। 16 अप्रैल को उसके बेटे का शव पंखे से लटका हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। बेटे के पैर बेड पर टिके हुए थे और घुटने मुडे हुए थे। जिला अस्पताल में उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया था। आरोप है कि साजिश के तहत बहू ने पोस्टमार्टम् नहीं होने दिया। आरोप है कि पुत्रवधू के पिता ओमकार सिंह व माता आशा, मामा, ताऊ, ताई, मौसा यहां नहीं आए थे, उलटा उसे ही गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। आरोप है कि उसके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी के अनुसार मृतक की पत्नी सुहानी चौधरी, ससुर ओमकार सिंह, सास आशा, साला अनूप निवासीगण ग्राम मझरा मौहल्ला सैफनी थाना शाहबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, रिश्तेदार बंटी पुत्र रामपाल, टिंकू पुत्र रामपाल सिंह निवासीगण रामपुरा तहसील बिलारी थाना हजरत नगर जिला मुरादाबाद यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी गई है।