धर्म की बात करने वाली सरकार ने किया कुंभ में कोविड जांच में घपला, 5 साल मे दिए तीन मुख्यमंत्री- राहुल गांधी

Listen to this article


*प्रधानमंत्री को बताया जनता की आवाज नही सुनने वाला 21वीं सदी का राजा*
*कांग्रेस सरकार बनने पर चार धाम चार काम का किया वायदा*

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21वीं सदी के राजा है,जिन्हे दूसरो की बात सुनना पसंद नही है,केवल अपनी बाते कहना अच्छा लगता है। धर्म की बात करने वाले भाजपा सरकार ने कुम्भ में कोविड जांच घोटाला करके भ्रष्टाचार को बढ़ाने तथा पांच साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री देने का काम भाजपा ने किया। उन्होने लोगों से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का आहवान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार होगी,जिसमें सभी की हिस्सेदारी और सुनवाई होगी। हरिद्वार में आयोजित चुनावी वर्चुअल रैली में पहुचे राहुल गाॅधी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा केन्द्र की मोदी सरकार ने भारत के दो हिस्से कर दिए हैं। जिसमें एक अमीरों का और दूसरा गरीब, किसान और मजूदरों का भारत है। लेकिन कांग्रेस एक हिन्दुस्तान चाहती है, जिसमें सबको न्याय मिले। भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास कार्यो को ठप्प कर दिया है। चुनावी वादा करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही चार लाख लोगों को बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। कहा कि एलपीजी सिलेंडर के दाम पांच रुपये से ज्यादा किसी भी हालत नहीं बढ़ने दिए जाएंगे। शनिवार को हरिद्वार पहुचे राहुल गांधी वर्चुअल. रैली के जरिये कार्यकत्ताओं को संबोधित कर रहे थे।. उन्होने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड में ‘न्याय’ योजना भी चलाई जाएगी ताकि जरूरतमंदों को सालाना 40 हजार रुपयों की आर्थिक मदद की जा सके। राहुल गाॅधी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में पीएम हुआ करते थे, लेकिन अब पीएम नहीं राजा हैं। राजा न सुनेगा न बात करेगा, सिर्फ अपना निर्णय लेगा। तीन कानूनों को रद्द कराने के लिए किसान पहाड़ की तरह खड़े रहे और एक कदम पीछे नहीं हटाया और एक इंच भी जमीन नहीं दी। हिन्दुस्तान की सरकार को किसानों ने सच्चाई दिखाई। इस सरकार को यह सच्चाई दिखानी जरूरी थी। किसान हमेशा देश को रास्ता दिखाता रहा है। आजादी की लड़ाई भी मजदूर-किसानों ने लड़ी, उद्योपतियों ने नहीं। राहुल ने कहा कि भाजपा के राज में दो हिन्दुस्तान बन गए हैं। एक अमीरों का हिन्दुस्तान है जो चार्टर्ड प्लेन में उड़ते हैं, फाइव स्टार होटल में रहते हैं, कानून तोड़ते हैं और जमीन कब्जाते हैं। देश के 40 फीसदी लोगों के बराबर पैसा इनके पास है। विश्व में ऐसी असमानता कहीं नहीं दिखती है। दूसरी ओर गरीब, मजदूर, किसान हैं जो बेरोजगारी, महंगाई की मार झेल रहे हैं और इनकी जमीनें कब्जाई जा रही हैं। राहुल ने साफ तौर पर कहा देश के लोगों को दो हिन्दुस्तान नहीं चाहिए। हमे ऐसा हिन्दुस्तान चाहिए जिनमें न्याय होता हो। उन्होंने किसान आंदोलन की बात दोहराते हुए कहा ठंड और कोविड के बीच किसान सड़कों पर पड़े थे, लेकिन राजा ने बात करने की कोई कोशिश नहीं की। वह मन की बात करते रहे। किसानों को अपने ऑफिस में बुलाते उनकी बात सुननी चाहिए थी। राहुल गाॅधी ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस सरकार आने पर चार धाम चार काम का नारा दोहराया। कहा सरकार बनने पर चार लाख युवाओं को रोजगार,500रूपये का सिलेण्डर,स्वास्थ्य सेवा आपके द्वारा तथा 5लाख लोगों को न्याय योजना के तहत 40हजार रूपये खाते में डालने का वायदा किया। इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,राज्य चुनाव प्रभारी देवेन्द्र यादव,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुदद्ीन,ममता राकेश,सतपाल ब्रहमचारी,राजवीर चौहान ,अनुपमा रावत सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राहुल गाॅधी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वाद में सायंकाल कांग्रेस सांसद गंगापूजन करने हरकी पैड़ी पहुचे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि सरकार कांग्रेस की बनेगी,खुन-पसीना आपका होगा,लेकिन सरकार में सबकी सुनी जायेगी,इसलिए इस समय मेहनत कर सरकार बनाने का कार्य करे।