भीमगोडा के परशु राम पार्क में ओपन जिम खुले
समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने स्थानीय विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पत्र खिलकर भीमगोडा के परशुराम पार्क में ओपन जिम खोले जाने की मांग की है। राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में परशुराम पार्क है। जिसमें झूले व व्यायाम के उपकरण लगाकर आसानी से ओपन जिम स्थापित किया जा सकता है। जिससे क्षेत्र के युवाओं के साथ बच्चो, महिलाओं और वृद्धजनो को बहुत लाभ मिलेगा। युवा जहां पार्क में कसरत आदि कर सकेंगे। वहीं झूले लगने से बच्चों को खेलने की सुविधा मिलेगी व महिलाएं तथा वृद्धजन सैर कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।