हरिद्वार। मुजफ्फरनगरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ग्राम वहलना मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में श्रीदिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेला एवं रथयात्रा महोत्सव में शामिल होकर श्री जैन दिगंबर मंदिर,वहलना में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज ही के दिन देश में दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और दूसरे मां भारती के सच्चे सपूत व भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ। उन्होंने दोनों महामानवों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनके स्थापित किए आदर्शों को आत्मसात करने का प्रण लेने की बात कही। इन दोनों की जीवन यात्रा देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति और दर्शन में जैन धर्म का अतिविशिष्ट स्थान है। जैन धर्म में प्राणी मात्र के कल्याण की भावना निहित है। अहिंसा जैन धर्म का प्रमुख आधार है और जैन धर्म के अनुयायी के जीवन में अहिंसा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। महात्मा गांधी जी के पूरे जीवन एवं विचारों में सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के साक्षात् दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा जैन दर्शन के ही अनुरूप गांधी जी ने भी आजीवन सिद्धांतों पर अटल रहते हुए सामाजिक, नैतिक और आर्थिक प्रगति को सुनिश्चित करने की शिक्षा दी। राष्ट्रपिता ने अहिंसा का एक ऐसा प्रायोगिक रूप प्रस्तुत किया जिससे पूरी दुनिया ने परतंत्रता के बंधन तोड़े। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जैन समाज का देश की आर्थिक गतिविधियों में बहुत बड़ा योगदान है और अपने विभिन्न व्यवसायों के जरिए असंख्य लोगों को रोजगार दिया है। जैन समाज ने हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं के माध्यम से समाज की उत्तम से उत्तम सेवा की है और यही कारण है कि केवल हमें ही नहीं पूरे देश को जैन समाज पर गर्व है। उन्होंने जैन समाज के उद्यमियों को उत्तराखंड में भी अपनी निर्माण और व्यवसायिक इकाइयां स्थापित करने एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार आपके ऐसे हर विचार को प्रोत्साहित करेगी और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बाल्यान,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (उत्तर प्रदेश सरकार) कपिलदेव,विधायक प्रदीप बत्रा,क्षेत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन ,महामंत्री संजय जैन,कोषाध्यक्ष मनोज जैन,योगेश जैन,विपिन जैन,अजय जैन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत,अपर जिलाधिकारी हरिद्वार पी0एल0 शाह, एस0डीएम0 रूड़की विजय नाथ शुक्ल,एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
शहीद आंदोलनकारियों द्वारा स्थापित आदर्शों के अनुरूप् होगा उत्तराखंड का विकास-धामी
मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर पहुचकर दी शहीदों को श्रद्वांजलि
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस मौके पर घोषणा की कि दिवंगत महावीर शर्मा जी, जिन्होंने इस शहीद स्थल के लिये अपनी भूमि दान की, उनकी स्मृति में यहां पर एक प्रतिमा स्थापित की जायेगी तथा ग्राम- रामपुर, सिसौना, मेघपुर एवं बागोंवाली ग्रामवासियों की सहृदयता एवं जन भावना के दृष्टिगत 2016 में जनमिलन केन्द्रों का निर्माण कराया गया था, उनके पुनर्निर्माण का कार्य कराया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपनी अस्मिता के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे उत्तराखंडियों को मिला ये घाव आज तक भरा नहीं है और प्रदेश का एक-एक जन आज भी इसके दर्द को महसूस करता है। उन्होंने रामपुर तिराहा गोलीकांड में अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियो को नमन किया। उन्होंने कहा शहीद हुए आंदोलनकारियो के सपनों के अनुरुप राज्य का निर्माण हो इसके लिए हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे ले जाने का कार्य कर रही है। उन्होंने प्रण लेते हुए कहा कि हम शहीद आंदोलनकारियों द्वारा दिखाई गई राह और उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को अपना आधार बनाकर उत्तराखंड का विकास सुनिश्चित करेंगे। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रत्येक दिन उत्तराखंड राज्य को उसकी मूल रचना एवं आधार के अनुरूप आगे ले जाने का कार्य कर रहे है। कहा इस बार चार धाम यात्रा में अभी तक 39 लाख (रजिस्टर्ड) श्रद्धालुओं ने यात्रा की है, मां गंगा एवं बाबा केदार के आशीर्वाद से यात्रा सुगम एवं सुरक्षित चल रही है। कहा कि दिल्ली -देहरादून हाईवे बनने से दोनों शहरों की दूरी करीब 2 घंटे में तय कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पौराणिक मंदिरों को जोड़ कर मानसखण्ड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुआ कृत्य क्षमा योग्य नहीं है एवं ऐसे असामाजिक तत्वों को हमारे राज्य में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कानून के माध्यम से अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से न्यायालय में मामले को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल हेतु अपनी जमीन दान करने वाले दिवंगत पंडित महावीर शर्मा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट न शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों की कुर्बानियों पर यह राज्य बना हुआ है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संपूर्ण उत्तराखंड का विकास हमारे आंदोलनकारियों एवं शहीदों के सपनों के अनुरूप हो रहा है। इस मौके पर हस्तक्षेप सामाजिक संगठन ने शहीदों को नमन करने की दृष्टि से देहरादून के शहीद स्थल से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित शहीद स्थल तक लगभग 125 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली गयी,जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,विधायक प्रदीप बत्रा, सचिव उत्तराखंड शासन एच.सी सेमवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत,अपर जिलाधिकारी हरिद्वार पी0एल0 शाह,एस0डीएम0 रूड़की विजय नाथ शुक्ल, एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोचन भट्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।