हरिद्वार न्यूज़: जनपद हरिद्वार की ताजा विशेष खबरें यहां देखें

Listen to this article

अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान किया साफ

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सप्तऋषि क्षेत्र में एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने घरेलू सामान चोरी कर लिया। मकान स्वामी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़ीखडी निवासी पंडित अंबा दत्त का एक मकान भारत माता पुरम कॉलोनी में भी है। भूतल पर पंडित अंबादास जोशी ने अपना सामान रखा हुआ है,जबकि प्रथम तल पर उसका किराएदार रहता है। होली मनाने को लेकर किराएदार अपने पैतृक घर गया हुआ है। शनिवार सुबह मकान स्वामी के एक परिचित ने सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। मकान स्वामी मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके एवं किराएदार के कमरे के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए हैं। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है और घरेलू सामान एवं कुछ नकदी गायब है। सूचना मिलने पर सप्तऋषि चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि रेकी करने के बाद चोरों की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

क्षत्रिय समाज का गौरव हैं सम्राट पृथ्वीराज चौहान-डा.केपीएस चौहान

हरिद्वार। क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 831वीं पुण्यतिथी पर आदर्श चौहान मंच शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आदर्श चौहान मंच के अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरव सम्राट पृथ्वीराज चौहान महान योद्धा थे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी बाण चलाने की माहिर थे। जब मोहम्मद गौरी ने अपने दरबार में उनकी आंखे फोड दी, तब उनके मित्र चंद्र बरदायी ने पृथ्वीराज चौहान को‘चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण,ता ऊपर सुल्तान है मत चूको चौहान‘ पंक्ति सुनाई तो पृथ्वीराज चौहान ने बाण चला कर मोहम्मद गौरी को मौत की नींद सुला दिया। डा.केपीएस चौहान ने कहा कि सभी को पृथ्वीराज चौहान के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश सेवा में योगदान करना चाहिए। डा.ब्रजभूषण कुमार व डा.़ऋचा आर्य ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय समाज का गौरव और आदर्श हैं। समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शो और उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चािहए।

राष्ट्रीय सनातन पार्टी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के गिरफ्रतारी की मांग करती है-विश्वजीत सिंह

हरिद्वार। राष्ट्रीय सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वजीत सिंह अनंत ने कहा कि राष्ट्रीय सनातन पार्टी व्यवस्था परिवर्तन कर सनातन समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगी और सनातन को संवैधानिक संरक्षण दिलाएगी। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विश्वजीत सिंह अनंत ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव बंद होना चाहिए। एक देश एक कानून के तहत सभी सरकारी मदद समान रूप से मिलनी चाहिए। सनातन के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में राष्ट्रीय सनातन पार्टी पूरी ताकत के साथ शिरकत करेगी। पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संगठन मंत्री दिनेश बाली ने कहा कि सनातन समाज को नष्ट करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस की प्रति फाड़ने के कुकृत्य पर भी उन्हें दंडित न किया जाना यही सब प्रदर्शित करता है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के धर्म ग्रन्थों के ज्ञान की समीक्षा करने की आश्यकता जैसे बयान को सनातन समाज को अपमानित करने का एक और प्रयास समझा जा सकता है। राष्ट्रीय सनातन पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के कुकृत्य की निंदा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन की भावनाओं को आहत करना बंद करें अन्यथा सनातन पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। पत्रकारवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष पाराशर, गौरव मिश्रा, साकेत भाटिया, यश चौहान आदि मौजूद रहे।

गंगा में कूद कर आत्महत्या करने आए युवक को पुलिस ने बचाया

हरिद्वार। गंगा में कूदकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आए एक युवक को पुलिस ने सकुशल बचा लिया। नगर कोतवाली पुलिस को युवक के परिजनों ने सूचना दी थी कि यूपी के अमरोहा से युवक नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आया है। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने पुलिस टीम को युवक की खोजबीन में लगाया। युवक की खोज में जुटे पुलिस कॉन्स्टेबल रमेश चौहान एवं भागचंद को युवक अमरापुर घाट पर मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी बम्बूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा यूपी बताया। उसने बताया कि वह गंगा में कूदकर आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार आया है। युवक इससे पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। लेकिन तब भी पुलिस ने बचा लिया था। पुलिसकर्मियों ने युवक को समझा बुझाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर से सलेमपुर तक विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की और बीजेपी तोड़ने की बात करती है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है और देश की एकता के लिए दृढ़ संकल्पित है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश में नफरत घोली जा रही है जिसे हटाने के लिए भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो जैसे कार्यक्रम निरंतर करने की आवश्यकता है। कांग्रेस देश की प्रगति के लिए समर्पित है,देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कांग्रेस कर रही है। रवि बहादुर ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। जनता सरकार की नीतियों को समझ गयी है। 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि केंद्र सरकार जन समस्याओं को दूर करने के बजाए लोगों को बांटने ओर अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है और 2024 में भाजपा को उसकी नीतियों का जवाब देगी। दोैरान पूर्व केबीनेट मंत्री नवप्रभात,विरेंद्र रावत,राजबीर सिंह चौहान,कैश खुराना,राव आफाक,हिमांशु बहुगुणा,तनवीर कुरेशी,गुरमीत सिंह,तनुज चौहान,अंगद चौबे,मसरूर कुरेशी,मीर मलिक,मुशर्रफ कुरेशी,वसीम, सद्दाम,नीरज प्रधान,दिलशाद, सादिक,राब्नान,गुलशेर,शमशेर मलिक,राव सुहैल,शुभम जोशी, विकास चंद्रा,शहजेब अली,अर्जुन कर्णवाल,खुर्शीद वार्ड सदस्य,असलम तुर्क,गुल्लू मलिक,संदीप चौहान,मोहित चौहान,जुनैद राना,महरूफ सलमानी,सैफ अली,सरफराज रावत,इनाम रावत, शहजाद कुरैशी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

मेयर ने किया स्वतंत्रता सेनानी मार्गो का लोकार्पण

हरिद्वार। मेयर अनीता शर्मा ने शनिवार को ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो.भारत भूषण विद्यालंकार मार्ग’ तथा ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगाराम मार्ग’ का लोकार्पण किया। नगर निगम बोर्ड में पारित प्रस्ताव के अनुसार होटल गंगेज रिवेरा से रामकृष्ण मिशन तक जाने वाले मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी प्रो.भारत भूषण विद्यालंकार तथा गली नंबर एक से विष्ण गार्डन पीठ बाजार ज्वालापुर जाने वाली सड़क का नामकरण ’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगाराम मार्ग’ किया गया है। इस अवसर पर महापौर अनीता शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से सड़कों का लोकार्पण हो रहा है। जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से प्रस्ताव बोर्ड में पारित नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र ही पारित कराकर उनके नाम से सड़कों का नामकरण कराया जाएगा। महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से सड़कों का नामकरण होने से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। सड़कों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किए जाने के लिए उन्होंने नगर निगम पार्षदों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी,देवेश गौतम, पार्षद परमिंदर सिंह गिल,पार्षद राधेकृष्ण गुप्ता,प्रोफेसर बीडी जोशी,आचार्य सुधांशु के अलावा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के अनुभव विश्नोई,ईशान विश्नोई,अर्जुन सिंह राणा,नीरो त्रिवेदी, अनिल कुमार,डा.आदित्य कुमार,डा.विनोद उपाध्याय,कैलाश वैष्णव, वीरेंद्र सिंह गहलोत, आशुतोष शर्मा,धीरज शर्मा,उमेश कुमार,योगेंद्र पाल सिंह,नरेंद्र कुमार वर्मा,रविंद्र धीमान,नवनीत चौहान, विकास चौहान,विक्रांत चौहान,विजेंद्र चौहान,सुचित्रा मलिक,शिवानी,माला गिल,सपना देवी, सोनिया देवी,संध्या देवी,कमला देवी,शीला देवी,सरोज,माया विद्यालंकार, शालिनी तथा पुष्प लता आदि शामिल रहे।

मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने की मांग

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर धर्मनगरी में संचालित मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र बाहर स्थांनातरित करने की मांग की है। पाहवा ने कार्रवाई नहीं होने पर प्राण त्यागने की चेतावनी भी दी है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी है। लेकिन धर्मनगरी में अवैध रूप से संचालित मांस व शराब के कारोबार से धर्मनगरी की मर्यादा तार तार हो रही है। मांस विक्रेताओं द्वारा काटे जाने वाले पशुओं का खून व वेस्ट नालों में बहकर सीधे गंगा में जा रहा है। इस संबंध में कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। पाहवा ने कहा कि मांस का कारोबार कर रहे लोगों के पास वैध लाईसेंस तक नहीं है। बिना लाइसेंस व एनओसी के ही मांस का कारोबार संचालित किया जा रहा है। उत्तराखंड बनने से पहले शराब का ठेका हरकी पैड़ी से 25 किलोमीटर दूर था। लेकिन धीरे धीरे शराब का ठेका नगर निगम क्षेत्र में ही खुल गया है। जिससे धर्मनगरी की मर्यादा को ठेस पहुंच रही है। पाहवा ने कहा कि वे लंबे समय से मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इसी संघर्ष के बीच वे एक बार आत्मदाह का प्रयास भी कर चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे किसी के खाने पीने के खिलाफ नहीं है। लेकिन धर्मनगरी की मर्यादा का ख्याल रखते हुए मांस व शराब के कारोबार को नगर निगम की सीमा से बाहर किया जाना चाहिए।