अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट

Listen to this article

सीमाओं पर शुरू किया चेकिंग अभियान

हरिद्वार। यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार जनपद में भी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद पुलिस सर्तकता बरत रही है। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्ण है, लेकिन फिर भी पुलिस को अलर्ट मो पर रखा गया है। गौरतलब है कि बीती रात यूपी के प्रयागराज में तीन लोगों ने माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। दोनों की हत्या के बाद सर्तकता के दृश्यिूपी के कई इलाकों में धारा 144 लगा गयी है। यूपी के साथ उत्तराखंड पुलिस भी इस मामले में सतर्कता बरती रही है। हरिद्वार में एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट मोड में है। हरिद्वार जिले में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के बुग्गावाला, काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके बाद उन्हें प्रदेश की सीमा में दाखिल होने दिया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशील को देखते हुए जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है। शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या में पकड़े गए तीनों आरोपित अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं।