राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का विभिन्न ग्रामों में चलेगा प्रशिक्षण
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नोडल अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि 15वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) के 20 सदस्यीय टीम द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार व लक्सर में पंचायत भवन,बारात घर ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन,सार्वजनिक स्थलों में, बाढ़ प्रभावित ग्रामों के स्थानीय जनसमुदाय तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,राजकीय इण्टर कॉलेजों में,छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा है, जिसके अन्तर्गत 18 अप्रैल को तहसील हरिद्वार के दूधला-दयालवाला उर्फ टाटवाला-नलोवाला-लाहरपुर-बसोचन्द्रपुर में 19 अप्रैल को तहसील हरिद्वार के ही शिवदासपुर उर्फ तेलीवाली-जसवावाला में 20 अप्रैल को तहसील लक्सर के कलसिया-डुम्मनपुरी, 21 अप्रैल,2023 को शेरपुरबेला महाजीटीप-इद्रीशपुर तथा 22 अप्रैल को जोगावाला स्थल में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नोडल अधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार एवं लक्सर को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित ग्रामों (क्लस्टरवार)के नागरिकों को सूचित करने के साथ ही प्रशिक्षण हेतु सम्बन्धित ग्रामों के मध्य पंचायत भवन ,बारात घर ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन सार्वजनिक स्थलों में से उपयुक्त स्थल का चयन करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।
पुलिस प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में 1 अप्रैल 2023 से प्रचलित 196 अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य लाभ को दृष्टिगत रखते हुए अरुण मोहन जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक एटीसी के निर्देशन पर सुश्री अरुणा भारती उप सेनानायक एटीसी के पर्यवेक्षण में 17 एवं 18 अप्रैल को दो दिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 17 अप्रैल को डॉक्टर दीपिकाचंद्रा हरितोष,डेंटल सर्जन,मल्टीस्पेसलिटी डेंटल क्लिनिक, होली चौक कनखल हरिद्वार एवं उनकी सहायिका स्वेता सक्सेना द्वारा 85 प्रशिक्षुओं का विस्तृत दंत परीक्षण किया गया, तथा दांतों एवं मसूड़ों में होने वाली बीमारियों एवं उनके समाधान के संबंध में जानकारी दी। सुश्री अरुणा भारती उप सेनानायक द्वारा बताया की दांतो का परीक्षण समय-समय पर करना आवश्यक है चूंकि दाँत हमारे पांचन तंत्र का अहम हिस्सा है। 18 अप्रैल को शेष प्रशिक्षुओं का दंत परीक्षण किया जाएगा। चिकित्सा शिविर में है मोहनलाल पुलिस उपाधीक्षक,संजय चौहान निरीक्षक,नरेश जखमोला प्रतिसार निरीक्षक,संदीप नेगी एचडीआई तथा एटीसी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
95वें बार्षिकोत्सव के मौके पर वैदिक कवि सम्मेलन का आयोजन
हरिद्वार। आर्य विरक्त वानप्रस्थ सन्यास आश्रम के 95वें वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत आज उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद् के सचिव डा.वाजश्रवा आर्य की अध्यक्षता में वैदिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया,जिसमें देर रात्रि श्रोतागण प्रतिभागी कवियों द्वारा प्रस्तुत काव्य रचनाओं पर तालियाँ बजा कर झूमते रहे। कवि एवं साहित्यकार डा.सुशील कुमार त्यागी‘ अमित‘ के कुशल संयोजन व संचालन में हुये इस कवि सम्मेलन का शुभारम्भ गायत्री मंत्र पाठ से हुआ। सम्मेलन का आगाज करते हुए डा. सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपनी रचना ‘कौन व्याप्त है इसी व्योम में, भूमि जिसका वास है‘ पढ़ी। जब चेतना पथ के संपादक, कवि व गीतकार अरुण कुमार पाठक ने जब प्रेरक गीत ‘रे पथिक तू चल, तेरी दूर नहीं मंजिल, तेरे पाँव हर पल, तेरी दूर नहीं मंजिल और पारिजात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने ‘शब्द छंद रस गंध तुम्हारे, अंतरमन से भुला दिये हैं‘ जैसे गीत प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। डा. अरविन्द नारायण मिश्र ने ‘मैं गंगा हूँ, माँ गंगा हूँ‘ सुना कर पतितपावनी माँ गंगा का गुणगान किया और साथ ही संस्कृत कविता पाठ भी किया। डा. सुशील कुमार त्यागी ‘अमित‘ ने ‘महात्मा नारायण स्वामी है आर्य जगत के प्राण‘ सुनाकर आर्य वानप्रस्थ आश्रम के संस्थापक को अपनी काव्यांजलि भेंट की। कार्यक्रम में ओम प्रकाश (उपप्रधान),सविता शर्मा (मंत्री),श्रीमती शोभा छाबड़ा (उपमंत्री),डा.सुरेंद्र कुमार शर्मा, विजय कुमार त्यागी के साथ साथ ही बड़ी संख्या में साधक-साधिकाएँ, वैदिक विद्वान, आर्य समाज के महोपदेशक, भजनोपदेशक, आर्य संन्यासी और वानप्रस्थी भी मौजूद रहे।
आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी जानकारी
हरिद्वार। 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर उत्तराखण्ड की टीम द्वारा सोमवार को राजकीय इण्टर कॉलेज, श्यामपुर में आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा राहत कार्य एवं आपदा से निपटने के लिये, भूकम्प से बचाव,सी०पी०आर,ब्लड कंटोल एफ०बी०ए०ओ० (चोकिंग),ड्रैसिंग एण्ड बैण्डेज,बाढ़ से बचाव के तरीके-लिफ्टिंग और मूविंग एवं एमरजेन्सी मूव,रोप रेसक्यू तथा आग व आग के प्रकार आग को बुझाने के तरीके के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण कार्यक्रम से अति उत्साहित दिखे। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह क्षेत्र बाढग्रस्त क्षेत्र है इसलिये इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिये। इस अवसर पर पंकज कुमार व उनकी 20सदस्यीय टीम, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा कैन्तुरा, राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, कॉलेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र लाल,ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेन्द्र सिंह नेगी,ग्राम प्रधान कांगडी दीपक कुमार,कॉलेज के समस्त अध्यापक,अध्यापिकायें एवं छात्र छात्राएं आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार
हरिद्वार। अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना कनखल पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नितिन, दुष्यंत, ओमप्रकाश व अनुज कुमार के कब्जे से सट्टा सामग्री व 2330 रूपए की नकदी बरामद की गयी है। दूसरी और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 40 पव्वे बरामद किए गए हैं।
किसानों ने की गन्ना भुगतान और नलकूप की बिजली फ्री करने की मांग
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी सिंह ठैनुआं ने गन्ना भुगतान और यूपी के तर्ज पर किसानों के निजी नलकूप की बिजली फ्री करने की मांग की। इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव नितिन नितिन चौधरी के नेतृत्व में किसान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान गन्ना समिति लकसर एवं मिल पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग भी की गयी। केपी सिंह ठैनुआं ने कहा कि गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार जल्द से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराए। उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज किसानों के निजी नलकूप की बिजली मुफ्त की जाए। जिससे किसानों को राहत मिल सके। राष्ट्रीय प्रवक्ता नितिन चौधरी ने कहा कि गन्ना समिति लकसर एवं मिल किसानों का शोषण कर रही है। सरकार को इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों का शोषण बंद नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन भानू आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी।
श्रीकृष्ण की लीलाओं के पीछे छिपा है रहस्य-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि बृजवासी मथुरा जाकर सारा दूध, दही, मक्खन बेच देते थे। दूध, दही, मक्खन नहीं मिल पाने से बृजवासी बालक बहुत कमजोर थे और कंस के बलशाली राक्षसों का मुकाबला नहीं कर पाते थे। बृजवासी बालकों का बल बढ़ाने के लिए श्रीकृष्ण ने योजना बनायी और गोपिकाओं के घर में जाकर बालकों को दूध, दही, मक्खन खिलाने लगे। इससे बालकों को बल बढ़ा और एक-एक कर अघासुर, बकासुर जैसे कई राक्षसों का संहार हुआ। भगवान श्री कृष्ण का माखन चुराने का एक ही मकसद था। राक्षसों का बल कम हो और बृजवासी बालकों का बल अधिक हो, ताकि राक्षसों का संहार हो सके। इसी प्रकार चीरहरण लीला के पीछे भी भगवान कृष्ण का मकसद राक्षसों से गोपिकाओं की रक्षा करना था। शास्त्री ने बताया कि गोपिकाएं जब यमुना में स्नान किया करती थी तो कंस के राक्षस गोपीकाओं को छुप-छुप करके देखते थे और पकड़ कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। चीरहरण के माध्यम से कन्हैया ने सभी को शिक्षा दी स्नान करते समय, दान देते समय, सोते समय, चलते फिरते समय बिना वस्त्रों के नहीं रहना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने जितनी भी लीलाएं की उन सब के पीछे कुछ न कुछ रहस्य छुपा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य यजमान करन कोहली,सुरुचि कोहली,सोमेश विग,सनी कोहली,मीना कोहली, अथर्व कोहली,सुनीता पाहवा,गोविंद पाहवा,मीना कोहली, किरण विग,रजनी नौनिहाल, अशोक नौनिहाल, हर्ष आनंद,प्रदीप वडेरा,अन्नू वडेरा,विपिन वडेरा,पूनम वडेरा,लक्ष्य वडेरा, रियांश वडेरा, पंडित गणेश कोठारी, पंडित मोहन जोशी, पंडित विष्णु गौड़, पंडित उमेश जोशी आदि भक्तों ने भागवत पूजन कर कथा व्यास से आशीर्वाद लिया।
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की नहर पटरीका सौन्दर्यकरण कराने की मांग
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कांवड़ पटरी का सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। ज्ञापन में वरिष्ठ सामाजिक संगठन ने सौन्दर्यकरण कराने की मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ पटरी पर वाहनों का आवागमन बंद करने से सैर के लिए जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा मिली है। लेकिन पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढे, ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से गड्ढो में पानी भरने से असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। पटरी के दोनो और घास उग आने से मच्छर भी हो गए हैं। इसको देखते हुए सिंहद्वार से मायापुर तक पटरी का समतलीकरण कर और घास कटवाकर नहर की तरफ वाले किनारे पर पौधे लगाए जाएं। जिससे सैर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में सुखबीर सिंह, बाबूलाल सुमन, योगेंद्र पाल सिंह राणा, हरदयाल अरोड़ा, चौधरी चरण सिंह, शिवचरण, पीसी धीमान, केपी शर्मा, एपी गौर आदि वरिष्ठजन शामिल रहे ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोजेदारों को दी रमजान की शुभकामनाएं
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस की और से ज्वालापुर स्थित एक बेंकट हॉल में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए और रोजेदारों का स्वागत कर रमजान की शुभकामनाएं दी। हरीश रावत ने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का गुलदस्ता है। विभिन्न धर्मो में मनाए जाने वाले त्यौहार आपसी एकता और सद्भाव को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर मुरली मनोहर , महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग , विधायक अनुपमा रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली , पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियानआदि ने संबोधन किया। सोम त्यागी के संयोजन व ज्वालापुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित चौहान के संचालन में आयोजित इफ्तार पार्टी में ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष इरफान अंसारी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी,मुकर्रम अंसारी,पार्षद प्रतिनिधि हाजी शहाबुद्दीन अंसारी,पूर्व विधायक रामयश सिंह,पार्षद इसरार सलमानी,पार्षद रियाज अंसारी, नईम कुरैशी, रफी खा,छम्मा ठेकेदार,मकबूल कुरैशी,पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, अजमोद मोदी, नन्द लाल राणा,तहसीन अंसारी,पार्षद जफर अब्बासी, अशोक गुप्ता, मनीष गुप्ता, ओपी चौहान, महेश प्रताप राणा,यशवंत सैनी,राव आफाक,एडवोकेट हनीफ अंसारी,अकबर खान, मुकुल जोशी, याज्ञिक वर्मा,अनिल चौहान,तुषार कपिल,शुभम जोशी,अज्जू,सुभाष घई,पार्षद मेहरबान खान ,भुनेश्वर पाठक,रवि ठाकुर,अमित शर्मा,वसीम,अभिषेक जाटव आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और रोजेदार उपस्थित रहे।
रैंकर भर्ती परीक्षा पास कर पांच जवान बने सब इंस्पेक्टर
हरिद्वार। रैंकर भर्ती पास कर हरिद्वार के पांच जवान सब इंस्पेक्टर बन गए हैं। एसएसपी अजय सिंह व अन्य अधिकारियों ने सभी को मिठाई खिलाकर एवं कंधे पर स्टार लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रैंकर प्रमोशन परीक्षा 2023 में शामिल हुए हरिद्वार पुलिस के पांच जवान देवी प्रसाद उप्रेती, मोहम्मद हाशिम, राकेश डिमरी, जयसिंह राणा व वीरपाल सिंह नेगी एसआई पद पर पदोन्नत हुए हैं। सोमवार को एसएसपी अजय सिंह ने सभी के कंधों पर स्टार लगाकर और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है कि सब इंस्पेक्टर बनने पर सभी पुलिसकर्मी पद की गरिमा कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करते रहेंगे।
अरबाज अली बने भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
हरिद्वार। अरबाज अली भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोनीत किए गए हैं। अरबाज अली को नियुक्ति पत्र सौपते हुए भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने बधाई दी और कहा कि अरबाज अली से अपेक्षा है कि वे किसानों और मजदूरों के अधिकारों की बात उठने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अरबाज अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह विर्क एवं राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से उसका पालन करते हुए किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। किसानों और मजदूरों का अहित नहीं होने दिया जाएगा तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने दिए होम्यापैथी विभाग की पहल का प्रचार प्रसार करने के निर्देश
हरिद्वार। सोमवार को होम्योपैथी विभाग की और कलक्ट्रेट सभागार में नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा.विकास ठाकुर ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जिलाधिकारी को नशा उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के 14होम्योपैथिक चिकित्सालयों-जिला अस्पताल हरिद्वार,श्यामपुर, खानपुर, जगजीतपुर,हिरनाखेड़ी,ब्रह्मपुर,लण्ढौरा,भगतोवाली,चौली,भगवानपुर,रोशनाबाद,रोहपथरी,सुमननगर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर तथा होम्योपैथिक उप चिकित्सालय रूड़की में नशा छोड़ने के इच्छुक 18 आयु वर्ग से ऊपर के नशा से पीड़ितों के इलाज की सभी चिकित्सालयों में चिकित्सक, स्टॉफ, दवा, योग आदि की पूरी व्यवस्थायें मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त नशा उन्मूलन को ध्यान में रखते हुये एक सॉफ्टवेयर भी विकसित विकसित किया गया है,जो पीड़ितों के इलाज में काफी मददगार साबित होगा। जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथी विभाग के अधिकारियों से वर्ष 2022-23 में डेंगू सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज होम्योपैथी विधा से किये जाने तथा वर्ष 2022-23 में कितने होम्योपैथिक शिविरों का आयोजन किया गया,के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 202503 मरीजों का होम्योपैथी विधा के माध्यम से सफल इलाज किया गया तथा स्कूल हेल्थ कैम्प,डेंगू कैम्प,अमृत योजना के तहत बहुद्देशीय कैम्प सहित कुल 242 कैम्प लगाये गये, जिनमें 27954 लोग लाभान्वित हुये। जिलाधिकारी ने कहा कि होम्योपैथी विधा से नशा उन्मूलन का कार्यक्रम चलाना होम्योपैथी विभाग की अच्छी पहल है। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही अन्य संस्थाओं के साथ-साथ होम्योपैथी विभाग भी अब अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेगा तथा सभी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये नशे के प्रकोप से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को लक्षित करते हुये कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, चिकित्साधीक्षक डा.सीपी त्रिपाठी,डा.आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.योगेश शर्मा,जीएम डीआईसी सुश्री पल्लवी गुप्ता ने भी नशा उन्मूलन के सम्बन्ध में विचार व सुझाव रखे। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.राजीव वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल,आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स, चिकित्सा जगत से जुड़े हुये गायत्री परिवार के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।