क्राइम न्यूज़: जनपद हरिद्वार की अपराधिक ख़बरें,यहां देखें

Listen to this article

जनपद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार दबोचे

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब,चरस,गांजा,स्मैक आदि की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए धर्मेन्द्र उर्फ टुंडा पुत्र राजकुमार निवासी बहादरपुरजट्ट के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किए हैं। इसके अलावा थाना सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपस में झगड़ा करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम गुजरेला तहसील विजौली जिला बदांयू उ.प्र. हाल पता शनि मन्दिर के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार’व’अंकुश पुत्र लालू निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता रावली महदूद को हिरासत में लेकर दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। जबकि प्राईमरी स्कूल रावली महदूद के पास सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में पंकज पुत्र जयपाल सिंह निवासी रावली महदूद को सट्टा सामग्री व 2580/-रूपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

धोखाधड़ी कर खाते से पांच लाख रूपए निकालने के मामले में बैंककर्मी सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 4 लाख रूपए

हरिद्वार। धोखाधड़ी कर ग्रामीण के खाते से पांच लाख रूपए निकालने के मामले का खुलासा करते हुए थाना कनखल पुलिस ने बैंककर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख रूपए बरामद किए हैं। थाना कनखल अंतर्गत जमालपुर कलाँ निवासी रतन सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर देकर बताया था कि बीती 25अप्रैल को उनके जगजीतपुर स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। जब उसने उक्त निकासी के सम्बन्ध में बैंक में सम्पर्क किया तो बैंक स्टाफ द्वारा पैसे निकाले जाने का विड्राल फार्म दिखाया गया। विड्राल फार्म पर खाताधारक के हस्ताक्षर की कूटरचना की गयी थी। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज कर खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व विवेचना में बैंक में तैनात सन्नी कुमार नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आयी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी कुमार पुत्र श्री विशनदास निवासी मायापुर डामकोठी को शमशान घाट पुल बैरागी कैंप से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद घटना में संलिप्त उसके 2 अन्य साथियों मोहित शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा निवासी अशोक विहार राजागार्डन कनखल व रविन्द्र पुत्र सल्लूराम निवासी ग्राम सरसावा थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी को को देवविहार जगजीतपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4लाख रुपए बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी ने मोनू को 2 लाख तथा रविन्द्र को 1लाख रुपए दिए और 2लाख रूपए खुद रख लिए थे।

पत्नी का हत्यारोपी पति पुलिस गिरफ्रत में,दूसरी शादी के लिए राजी नही होने पर की हत्या

हरिद्वार। ग्राम ऐथल में महिला की हत्या का खुलास करते हुए थाना पथरी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पहली पत्नि के रहते दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी के दूसरी शादी के लिए राजी नही होने पर आरोपी उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। पत्नी के नहीं मानने पर उसने मूंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था। बृहस्पतिवार को ग्राम ऐथल निवासी महिला की उसके पति द्वारा हत्या कर दी गयी थी। महिला के भाई ने उसके पति और पति के भाईयों को नामजद कराते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी पति जाहिर हसन पुत्र वहीद निवासी ग्राम ऐथल को ग्राम बुक्कनपुर से गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

बाईक चोरी मामले में एक गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने बाईक चोरी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बाईक बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद निवासी तेजपाल ने उसकी बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने विशाल पुत्र तेलूराम निवासी आन्नेकी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की गयी बाईक बरामद की गयी।