ताजा खबर: महिला ने पड़ोसियों पर लगाया पुत्री और अपने अपहरण का आरोप

Listen to this article

हरिद्वार : श्रीमती अंजू पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोशनाबाद तथा महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस में मां मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर दुकान लगाने वाले मलखान और उसके साथियों ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की तथा गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया तब उसने विरोध किया तो उसे भी गाड़ी में डाल लिया। चीख-पुकार सुनकर तीर्थयात्री इकट्ठा हो गए उन्होंने उन्हें उनके चुंगल से मुक्त कराया । हम बड़ी मुश्किल से छुपते छुपाते घर आए तो घर पर पहले से मौजूद इन्होंने हमसे गाली- गलौज और मारपीट की । हमने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा अगले दिन हमें ही कोतवाली में बैठा लिया। परिजनों द्वारा एसएसपी को शिकायत करने के बाद हमें छोड़ा गया । अब उन बदमाशों द्वारा हमारे पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ।