हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पीसीएस जे परीक्षा के परिणाम में हरिद्वार जिले के भगतोंवाली गांव निवासी परितोष 15वां स्थान प्राप्त कर जज बन गए हैं। परितोष के जज बनने के बाद उनके परिवार में उत्साह का माहौल है। बेटे के जज बनने की खुशी में उनके पिता ने न सिर्फ ढोल बजवाए बल्कि जमकर डांस भी किया। हरिद्वार रेलवे अस्पताल में चिकित्सक के पद पर तैनात परितोष के भाई के आवास पर आयोजित जश्न में परितोष की मां, पत्नी और भाई भी ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए। परितोष ने अपनी इस उपलब्धि श्रेय अपने पिता को दिया है। परितोष की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दिल्ली में हुई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद परितोष का केनरा बैंक में मैनेजर लॉ के पद पर चयन हो गया। बैंक में नौकरी लगने के बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। परितोष ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को दिया और बताया कि पीड़ितों को बेहतर न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। परितोष के पिता दिल्ली में रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात है। उनके भाई हरिद्वार रेलवे अस्पताल में डॉक्टर है। पढ़ाई के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और परिणाम स्वरूप उनकी मेहनत सफल भी हुई।
2024-05-07