महिला से चेन लूट का आरोपी निकला सपेरा गैंग का सदस्य गिरफ्तार
नागा बाबा बनकर महिला से लूटी थी चैन,घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई चैन बरामद
हरिद्वार: विगत 19जून को जयपुर राजस्थान निवासी रवि कुमार द्वारा हरिद्वार से घूमकर वापस जाते समय रानीपुर झाल के पास उनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर गाड़ी रोकने के दौरान सपेरा गैंग का सदस्य जो नागा बाबा के भेष में था, ने वादी की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में थाना बहादरबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर अभियोग के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबीर की सूचना पर आरोपी करण नाथ पुत्र भद्रनाथ को इब्राहिमपुर से पहले बन रहे फोरलेन बाईपास के पास से लूटी गई चैन व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्त सपेरा ग्रुप का सदस्य है,जो नागा बाबा बनकर रोड पर गाडी को रोककर भीख मांगने का कार्य करते है तथा मौके मिलते ही चैन,मोबाईल आदि छीनकर पास मे अपने अन्य सदस्यों के साथ फरार हो जाते है। आरोपी करण नाथ पुत्र भद्रनाथ उम्र-21वर्ष निवासी घीसूपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में दरोगा प्रदीप राठौर,का रणजीत सिंह, मनोज रतूडी, बलवंत सिंह आदि शामिल रहे।
कोतवाली ज्वालापुर ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर परिसर में ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत समस्त हिस्ट्रीशीटर,पूर्व में अवैध शराब तस्करों,स्मैक चरस गांजा बेचने वालो,लड़ाई झगड़े में संलिप्त की परेड करायी गयी। परेड में कोतवाली क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किया जा रहे कार्यों व वर्तमान में रहने का पता के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी गई,कि यदि किसी भी अपराध में उनकी पुनरावृतिध्संलिप्तता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसका विवरण कोतवाली ज्वालापुर को अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति कोतवाली ज्वालापुर में हिस्ट्री सीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने हेतु बताया गया व हिस्ट्रीशीटरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व सभी को अवगत कराया गया।