महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा: 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Listen to this article

ऊखीमठ: आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। इस वर्ष, बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे।
रावल और धर्माचार्यों ने की घोषणा:
केदारनाथ धाम के रावल पंडित भीमाशंकर लिंगम ने धर्माचार्यों और वेदपाठियों के साथ पंचांग गणना के बाद इस शुभ मुहूर्त की घोषणा की। इस अवसर पर, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दायित्व धारी चंडीप्रसाद भट्ट और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल भी उपस्थित थे।
भव्य आयोजन:
ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ को इस अवसर पर भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। सैकड़ों श्रद्धालु इस शुभ घड़ी के साक्षी बनने के लिए मंदिर में एकत्रित हुए थे।
पंचमुखी डोली का कार्यक्रम:
कपाट खुलने की तिथि के साथ ही, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है:
* 27 अप्रैल: भगवान भैरवनाथ की पूजा
* 28 अप्रैल: पंचमुखी डोली का ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से प्रस्थान और गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम
* 29 अप्रैल: गुप्तकाशी से फाटा के लिए प्रस्थान और रात्रि विश्राम
* 30 अप्रैल: फाटा से गौरीकुंड के लिए प्रस्थान और रात्रि विश्राम
* 1 मई: पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी
* 2 मई: प्रातः 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
बीकेटीसी की तैयारियां:
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और बताया कि कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही यात्रा की तैयारियों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की ओर से भी केदारनाथ यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं।