हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में सुशासन कैम्प: 206 आवासीय मानचित्रों में से 173 स्वीकृत

Listen to this article

हरिद्वार: मुख्यमंत्री के सुशासन के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने आवासीय और छोटे व्यावसायिक भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति के लिए विशेष सुशासन कैम्प का आयोजन किया। प्राधिकरण के शाखा कार्यालय-रूड़की और मुख्यालय-हरिद्वार में आयोजित इस दूसरे कैम्प में शुक्रवार तक कुल 225 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए।
इन आवेदनों में 206 आवासीय और 19 व्यावसायिक श्रेणी के मानचित्र शामिल थे। प्राधिकरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आवेदनों में से 173 भवन मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जबकि 19 मानचित्रों को अस्वीकार कर दिया गया है। शेष 33 भवन मानचित्रों पर कार्यवाही जारी है और उम्मीद है कि अगले दो दिनों में इन्हें भी क्लियर कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने स्वयं इन कैम्पों का निरीक्षण किया और वहां आए नागरिकों तथा आवेदकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को आवेदकों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनों में भी सुशासन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। ऐसे व्यक्ति जो अपने एकल आवासीय भवन और 75 वर्ग मीटर तक के भूखंड क्षेत्रफल वाले व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैम्प में आकर अपने मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।