पंक्चर लगाने वाले मिस्त्री को अज्ञात वाहन ने कुचला,मौके पर मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पंतद्वीप पार्किंग के पास हाईवे पर पंक्चर की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग मिस्त्री को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। पंक्चर की दुकान लगाने वाले मिस्त्री की मौके पर मौत हो गई,जबकि आरोपी वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में सफल रहा। कोतवाली पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ग्राम मानवाला, मंडावर बिजनौर निवासी विजयपाल (60) पुत्र राजपाल कई साल से हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग के पास रोडीबेलवाला क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहा था। झोपड़ी के पास ही पंक्चर लगाने की दुकान खोली हुई थी। बुधवार की सुबह जब विजयपाल दुकान का सामान निकाल रहे थे तो पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हाईवे से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजनों को बिजनौर में सूचना दे दी गई है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उसी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
2021-06-23