बेटी की शादी के लिए घर में रखे तीन लाख रूपये चुराकर सौतेला पिता घर से भाग निकला। जब महिला घर पहुंची तब रुपये चोरी होने का पता चला। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाना पुलिस ने सौतेले पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में महिला ने पुलिस को दिये शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 1997 में हुई थी। वर्ष 2012 में तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह अपनी दोनों बेटियों के साथ नवोदय चैक के पास किराए के मकान में रह रही है। वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। जून 2012 में श्याम पुत्र मुंशीलाल के साथ जान-पहचान बढ़ी। आरोप है कि श्याम ने खुद को अविवाहित बताकर विवाह का प्रस्ताव रखा। अगस्त 2012 में शिव मन्दिर रोशनाबाद में विवाह कर लिया। जिसके बाद से संगीता श्याम के घर पर आकर रहने लगी। आरोप है कि बाद में श्याम ने दोनों पुत्रियों के साथ मारपीट गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। घर में किसी भी तरह का खर्च देना बंद कर दिया। संगीता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बड़ी बेटी की शादी की तैयारी करने लगी। बेटी की शादी को जोडे गये तीन लाख रुपये लेकर उसका पति श्याम अचानक गायब हो गया। जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति पहले से विवाहित है। उसकी पहली पत्नी वापस आ गयी। जिस कारण श्याम अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा। जब विरोध किया तो पति के परिवार वालों ने मारपीट कर दी। सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि श्याम पुत्र मुंशीलाल (पति), चन्द्रा पत्नी मुंशीलाल (सास), नीलम पत्नि रविन्द्र (ननद), जय कश्यप उर्फ विशाल पुत्र मुंशीलाल (देवर) निवासीगण तरती बाजा गढी मौहल्ला थाना पुवायाँ जिला शाहंजहांपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2021-09-22