एसडीएम पूरण सिंह राणा ने वन गुर्जरों की समस्याओं को दूर करने के सम्बन्ध में यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। गुरुवार को हरिद्वार तहसील कैंपस में आयोजित बैठक में एसडीएम पूरण सिंह ने जंगलों में रह रहे वन गुर्जरों की समस्याएं जानी। वन गुर्जरों ने एक एक कर अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। ग्राम अमीचंद खता चिड़ियापुर रेंज के कुल 19 दावे एवं ग्राम सिम्मल स्रोत रसियाबड रेंज के 102 दावे पर इस दौरान चर्चा हुई। ग्राम नोकी दासोवाली स्यामपुर रेंज के दावे अपूर्ण होने के कारण उस पर चर्चा नहीं हुई। इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया। उपजिलाधिकारी ने समय से दावे को पूर्ण करने के साथ वन गुर्जरों संबंधित ग्रामों की वंशावली बनाने के निर्देश अधीनस्थों दिए। बैठक में वन विभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी खुशाल सिंह रावत, रेंजर विनय राठी, कुलदीप सिंह पंवार, नेम सिंह, सर्वेयर हरीश ध्यानी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी, सहायक विकास अधिकारी राजबीर सिंह चैहान एवं वन ग्रामों से आए ग्रामीण उपस्थित रहे।
2021-09-23