हरिद्वार। देवभूमि ई-रिक्शा बैटरी यूनियन के चालकों द्वारा नगर निगम में घेराव किया। बैटरी रिक्शा के चालकों का कहना है कि लगभग हमारी यूनियन 10 वर्षों से लगातार अपना काम कर रहे हैं देवभूमि बैटरी यूनियन के प्रधान सुभाष सिंह का कहना है कि हम 10 वर्षों से बैटरी चलाकर अपना रोजगार चला रहे हैं लेकिन अभी कुछ दिनों से एक जो दूसरी यूनियन है भागीरथी नाम है उस यूनियन का जो हमको कुछ दिन से परेशान कर रही है आए दिन भागीरथी यूनियन से झगड़े होते रहते हैं इसी समस्या को लेकर आज हम मेयर कार्यालय भी गए जहां पर हमने अपनी समस्या मेयर को बताई लेकिन कार्यालय में कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे जिन्होंने हम लोगों से गाली गलौज बदतमीजी मारपीट करना शुरू कर दिया और हमको धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया देवभूमि ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान सुभाष सिंह खुद भी ई-रिक्शा चलाते है देवभूमि रिक्शा के प्रधान सुभाष सिंह का कहना है कि अगर जल्दी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम पूरी तरह से हड़ताल पर नगर निगम में बैठ जाएंगे। फिलहाल इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं
2021-09-27