धर्म नगरी के कई होनहार हरिद्वार-उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं
जी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में अंडर 15 में जगह बनाने वाले मुखियागली भूपतवाला के अथर्व अग्रवाल व उनके डांस मास्टर आलोक गिरी के हरिद्वार आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। खुली कार में भीमगोडा पहुंचने पर व्यापारियों ने फूल माला और मिष्ठान वितरण कर अर्थव का स्वागत किया । कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने पटका पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करते हुए नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। धर्मनगरी के कई होनहार विभिन्न क्षेत्रों में हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीटीवी के मशहूर कार्यक्रम डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर अंडर 15 में स्थान बनाने वाले अर्थव अग्रवाल अपने हुनर से प्रतियोगिता के जज व दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में ही नृत्यकला में महारथ हासिल करने वाले अर्थव अग्रवाल की कामयाबी के पीछे उनके गुरू आलोक गिरी की बड़ी भूमिका है। यादव ने कहा कि नृत्य के प्रति अर्थव के जुनुन व लगन को देखकर लगता है कि वही इस डांस शो के विजेता होंगे। सभी की शुभकामनाएं उनके साथ हैं। सम्मानित करने वालो में करण सिंह राणा, विशाल निषाद, कन्हैया सैनी, राहुल माझी, तरुण सैनी, रोहित, ऋषभ, दीपक, विजय पाल आदि शामिल रहे।