16 जून तक नालों के ऊपर समान लगाने की बनी सहमति
हरिद्वार।बाजारों में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिसमें 16 जून तक नालों के ऊपर सामान लगाने की बात पर सहमति बनीं है। 23 जून से दोबारा अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। व्यापारियों को लिखित में प्रशासन को देना होगा कि वह नालों से आगे अतिक्रमण नहीं करेंगे। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों(गुलाटी गुट) के शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा और कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह से मुलाकात की। व्यापारियों ने सीजन तक नालों के ऊपर सामान लगाने की अनुमति मांगी। जिस पर प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया। अंत में यात्रा सीजन 16 जून तक की बात पर सहमति बनी है। उसके लिए भी व्यापारियों को लिखित में जवाब देना होगा। बुधवार शाम तक व्यापारियों ने कोई भी जवाब प्रशासन को नहीं दिया है। जल्द ही जवाब नहीं दिया गया तो नालों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। उधर महामत्री अमन शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने पूरे सीजन का समय मांगा गया था, लेकिन 16 जून तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि सावन मेले में भी व्यापारियों को दुकानें लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। लेकिन प्रशासन की ओर से साफ इनकार किया गया है। 23 जून से दोबारा अतिक्रमण अभियान चलाने की बात प्रशासन ने कही है।