जिले के कई अधिकारियों से फोन कॉल कर रकम मांगी
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के नाम से ऑन लाइन रकम मांगने का मामला सामने आया है। डीएम के नाम से ऑन लाइन रकम मांगने की बात सामने आने से पुलिस महकमे में हडकंप का माहौल बना हुआ है। सीआईयू की प्रारंभिक तफ्तीश में बिहार के मधुबनी जिले में बैठकर साइबर ठग के फोन कॉल करने की बात निकलकर आ रही है। डीएम के पेशकार ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में पेशकार सुदेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की फोटो एक मोबाइल फोन धारक ने अपने मोबाइल एप व्हाटसअप पर लगाई हुई है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति आमजन को फोन कॉल कर ऑन लाइन रकम देने की मांग कर रहा है। जिले के कई अधिकारियों को भी फोन कॉल कर रकम देने की मांग की गई।