हरिद्वार में एक दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे का कारण नींद की झपकी?

Listen to this article

गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और फिर पेड़ से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया और एक पेड़ भी दो टुकड़ों में टूट गया।
बस में सवार लगभग 50 यात्रियों में से 25 से 30 लोग इस हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को लक्सर और सुल्तानपुर के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण चालक की नींद की झपकी हो सकती है।