जनपद में 38वें राष्ट्रीय खेलों की टॉर्च रैली की तैयारियां जोरों पर

Listen to this article


हरिद्वार : जनपद में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की टॉर्च रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी ने खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की।
बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी से एक कैंटर पर टॉर्च लेकर रैली निकाली जाएगी। इस रैली के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष रूट चार्ट तैयार किया गया है। रैली मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा और नगर निगम को रैली मार्ग पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को 200 से 250 छात्रों को इस रैली के लिए चयनित करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज गैरोला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.के. गुप्ता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरूंग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।