हरिद्वार जनपद के रुड़की में एक युवक के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। युवक के साथी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना बहादराबाद निवासी फाहरुख ने बताया कि उसके साथी नूर आलम ने एक प्लॉट बेचा था, जिसकी रजिस्ट्री के लिए आज का समय रखा था। फाहरुख के अनुसार, आज नूर आलम के साथ रुड़की तहसील पहुंचा, लेकिन जिन्होंने प्लॉट खरीदा था, वे लोग नहीं आए।
नूर आलम ने उन्हें फोन किया तो कुछ देर में आने की बात कहने लगे, लेकिन जब काफी देर तक वे लोग नहीं आए तो वह उन्हें देखने तहसील से बाहर चला गया और फाहरुख को तहसील में रहने की बात कही। जब काफी देर तक नूर आलम वापस नहीं आया तो फाहरुख ने उसे फोन किया।
फाहरुख का कहना है कि नूर आलम ने दबी आवाज में बात की और अपने आपको एक इनोवा में सवार बताया, लेकिन जब फाहरुख भी उसे देखने तहसील से बाहर पहुंच गया तो वहां कोई गाड़ी नहीं थी। उसके बाद उसने फिर नूर आलम को फोन किया। काफी देर तक फोन रिसीव नहीं हुआ और बाद में स्विच ऑफ आने लगा। अनहोनी की आशंका के चलते फाहरुख ने सूचना परिजनों को दी और पुलिस को भी बताया।
वहीं, पुलिस तुरंत हरकत में आई और सीसीटीवी खंगालने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।
इस संबंध में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शीघ्र ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।
2025-02-18











