होटल के कमरे से धधकता हुआ निकला युवक, बचाने में प्रेमिका भी झुलसी

Listen to this article

युवती का विवाह कहीं और हुआ था तय

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के हरिपर्वत थाना क्षेत्र स्थित किंग पार्क एवेन्यू नामक एक होटल में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां ठहरे एक प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक मंजर को देख उसे बचाने की कोशिश में उसकी प्रेमिका भी आंशिक रूप से झुलस गई। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रांस यमुना कॉलोनी के टेढ़ी बगिया इलाके का रहने वाला चंद्रशेखर नामक एक युवक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवती के साथ हरिपर्वत क्षेत्र के किंग पार्क एवेन्यू होटल पहुंचा था। होटल के मैनेजर अंकित ने बताया कि युवक ने रिसेप्शन पर अपनी पहचान पत्र दिखाकर एक कमरा बुक कराया था। दोनों के कमरे में जाने के कुछ ही मिनटों बाद, होटल स्टाफ ने एक भयावह दृश्य देखा। युवक का शरीर आग की लपटों से घिरा हुआ कमरे से बाहर निकला।
इस अप्रत्याशित घटना को देखकर होटल कर्मचारी स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए फायर इंस्टिग्युशर (अग्निशामक यंत्र) की मदद से युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया। इस दौरान कमरे में मौजूद युवती भी अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश में आंशिक रूप से झुलस गई।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि युवती का विवाह कहीं और तय हो गया था, और इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को आग लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक होटल के कमरे में ज्वलनशील पदार्थ कैसे लेकर गया। इसके साथ ही, घटना की सूचना युवक और युवती दोनों के परिजनों को दे दी गई है।