मशहूर अभिनेता हेमंत पांडे ने हरिद्वार प्रेस क्लब में कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पलायन रोकने का एक जरिया बन सकता है। उन्होंने बताया कि गढ़वाली और कुमाऊंनी में दो नई फिल्में शुरू की जा रही हैं जिनकी पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी। इन फिल्मों का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार देना और उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन को दिखाना है। कुमाऊंनी फिल्म ‘ओ इजा बाछर’ सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर आधारित है, जबकि गढ़वाली फिल्म ‘कैलै बा’ एक बाप-बेटे की कहानी है जिसमें लखपत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। हेमंत पांडे ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता को फिल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन बताया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की, जिसमें सब्सिडी भी शामिल है। उन्होंने पलायन की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और अन्य सदस्यों ने हेमंत पांडे का स्वागत किया। अभिनेता हेमंत पांडे कई प्रसिद्ध फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं।
2025-04-20











