मरीजों की जगह सवारियां ढो रहीं दो एंबुलेंस केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सीज

Listen to this article

एंबुलेंस चालकों को सायरन बजाना पड़ गया महंगा, यात्रा के आखिरी पड़ाव में धरे गए

सोनप्रयाग, उत्तराखंड: केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दो एंबुलेंस मरीजों की जगह अवैध रूप से सवारियों को लेकर जा रही थीं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों एंबुलेंस को जब्त कर लिया है और सवारियों को उतार दिया है।
यह घटना तब सामने आई जब श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग बाजार से गौरीकुंड की ओर दो एंबुलेंस एक साथ हूटर बजाते हुए तेजी से जा रही थीं। पुलिस को यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की आपातकालीन सूचना नहीं मिली थी, जिससे उन्हें शक हुआ। आमतौर पर पुलिस एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को यातायात जाम से बचाने के लिए विशेष ध्यान रखती है, लेकिन इन एंबुलेंस के बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि उनसे संबंधित कोई आपातकालीन सूचना नहीं आई थी।
पुलिस ने इसी संदेह के आधार पर दोनों एंबुलेंस की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पाया गया कि दोनों एंबुलेंस में मरीजों की जगह अवैध रूप से सवारियां बिठाई गई थीं और उन्हें गौरीकुंड ले जाया जा रहा था। पूछताछ करने पर चालकों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार से इन एसी एंबुलेंस को बुक किया था और वे सवारियों को केदारनाथ धाम ले जा रहे थे।
पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दोनों एंबुलेंस से सवारियों को उतार दिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत दोनों एंबुलेंस को सीज कर दिया है। इस घटना ने एंबुलेंस सेवाओं के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और यात्रा मार्ग पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया है।