उत्तरकाशी में खाई में गिरा डंपर, दो घायल

Listen to this article

उत्तरकाशी: जिला आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार पडियार चौक, ग्राम चिलोट के पास एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलते ही थाना धरासू पुलिस टीम और चौकी बनचौरा पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि वाहन संख्या UK-10 CA-8881 (डंपर) सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। डंपर में सवार दो व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया।
घायलों में 23 वर्षीय तेजेंद्र पंवार (हेल्पर), पुत्र शूरवीर सिंह, निवासी ग्राम सूरी, पोस्ट तराकोट, तहसील चिन्यालीसौड़, जिला उत्तरकाशी, गंभीर रूप से घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, 29 वर्षीय मनीष (चालक), पुत्र चंदन सिंह, निवासी ग्राम दडमाली, पोस्ट कटखेत, तहसील कंडीसौड़, जिला टिहरी गढ़वाल, सामान्य रूप से घायल हैं और उनका उपचार सीएचसी चिन्यालीसौड़ में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह डंपर चिन्यालीसौड़ से रेत लेकर ग्राम चिलोट जा रहा था। दोनों घायलों के परिजन उनके साथ हैं और आगे की कार्यवाही जारी है।