गंगधारा-2 का आयोजन 15 नवंबर को देहरादून में, मुख्य विषय ‘प्री-वैडिंग काउंसिलिंग’

Listen to this article

देहरादून। हिमालयी सरोकारों के लिए कार्यरत देवभूमि विकास संस्थान द्वारा “गंगधारा – विचारों के प्रवाह की श्रृंखला” का दूसरा संस्करण इस वर्ष 15 नवंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष का कार्यक्रम समसामयिक विषय “प्री-वैडिंग काउंसिलिंग” पर केंद्रित रहेगा।

​रविवार को दून विश्वविद्यालय परिसर में संस्थान के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। श्री रावत ने कहा कि ‘प्री-वैडिंग काउंसिलिंग’ आज के समय की मांग है, जिससे वैवाहिक रिश्तों में समझ और स्थिरता लाई जा सके।

​कार्यक्रम दो सत्रों में होगा: प्रथम सत्र में उद्घाटन, पत्रिका विमोचन और पिछले वर्ष के आयोजन की समीक्षा होगी, जबकि द्वितीय सत्र में विधि एवं मनोविज्ञान के विशेषज्ञ “प्री-वैडिंग काउंसिलिंग” पर खुली चर्चा करेंगे। बैठक में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।