हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मायके पक्ष वालों ने दहेज की खातिर हत्या कर देने की आशंका व्यक्त करते हुए लिखित में पुलिस को शिकायत सौंपी है।दूसरी ओर चिकित्सकों के पैनल ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस के अनुसार बुधवार को कोतवाली क्षेत्र की इंदिरा बस्ती निवासी नेहा 22 वर्ष पत्नी सौरव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को राजपत्रित अधिकारी ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दूसरी ओर मृतका के पिता सुभाष निवासी लालजीवाला कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बेटी की हत्या कर देने की आशंका जताते जताने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। नगर कोतवाली एसएसआई मुकेश थलेड़ी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मृतका का करीब 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था जिसका एक बच्चा भी बताया जा रहा है।
2023-06-08