मेयर व मेयरपति पर पार्षदों का अपमान करने का आरोप
हरिद्वार। नगर निगम के कार्यों में मेयरपति के हस्तक्षेप व जून माह तक भी बजट बैठक आहूत न किये जाने से आक्रोशित भाजपा पार्षद दल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के भीतर बोर्ड का बजट अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की है। नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि पति के दवाब में आकर मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम को पति की राजनीतिक का अखाड़ा बना दिया है। विकास कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करने के स्थान पर मेयर व मेयरपति पार्षदों का अपमान करने में व्यस्त हैं। बजट पारित न होने के चलते विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। वहीं मेयर भाजपा पार्षदों को नोटिस देकर अपने पतिदेव के अहम की तुष्टि करने का कार्य कर रही है। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बजट पारित न होने के चलते यात्राकाल में प्रत्येक वार्ड में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है न ही कूड़ा निस्तारण के लिए वाहन लिये जा रहे हैं जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मेयर पति के हस्तक्षेप पर रोक लगाने के लिए भाजपा पार्षद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे रहे थे वहां भाजपा की महिला पार्षदों के समक्ष मेयरपति ने मर्यादा को तार-तार करने का कार्य करते हुए नगर निगम की गरिमा को गिराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मेयर के द्वारा बजट अधिवेशन नहीं आहूत किया तो भाजपा पार्षद दल जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मेयर को बर्खास्त करने की मांग करेगा। पार्षद अनुज सिंह व प्रशांत सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि वार्डों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की आवश्यकता है, निर्माण कार्यों को तीव्र गति से कराना जनहित में अत्यन्त जरूरी है, ऐसे में मेयर दवाब में बजट बैठक को टालने का कार्य कर रही है जिसे भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष व पार्षद नागेन्द्र राणा तथा विकास कुमार ने कहा कि मेयर की उदासीनता व मेयरपति के हस्तक्षेप के चलते नगर निगम के नये वार्डों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मेयर की कार्यप्रणाली ने नगर निगम की व्यवस्थाओं को चौपट कर दिया है। पार्षद नितिन शर्मा माणा,हितेश चौधरी व विनित जौली ने कहा कि मेयर के द्वारो सात भाजपा पार्षदों को नोटिस देकर साबित कर दिया है कि उनका जनहित के कार्यों से कोई सरोकार नहीं है, वह अपने पति के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नेता सुनील अग्रवाल, उपनेता अनिरूद्ध भाटी,राजेश शर्मा, सचेतक लोकेश पाल,पार्षद विनित जौली,हितेश चौधरी,नागेन्द्र राणा,विकास कुमार,अनुज सिंह ,सपना शर्मा,मोनिका सैनी,निशा नौडियाल, नितिन शर्मा माणा,प्रशांत सैनी,शुभम मैन्दोला, विनित चौहान,सचिन अग्रवाल,सुनील पाण्डेय,निशाकान्त शुक्ला,सुरेन्द्र मिश्रा समेत भाजपा पार्षद शामिल रहे।